Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म हो गई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसकी सरकार बनेगी ये 23 नवंबर को तय होगा। 288 सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत EVM में क़ैद हो चुकी है। शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां 58.22 फीसदी वोटिंग हुई है। अब वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। महाराष्ट्र में महायुति या MVA की सरकार बनेगी..आइए देखते हैं Exit Poll के आंकड़े क्या कह रहे हैं…
ये भी पढे़ंः Rajasthan Cabinet Meeting: भजनलाल सरकार ने 20 को बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला
अब तक जारी हुए सर्वे में महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। जबकि एक एग्जिट पोल में विपक्षी गठबंधन (MVA) को बहुमत मिलता दिख रहा है।
महाराष्ट्र की सियासी गणित समझिए
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। महायुति की पिछले ढाई सालों से महाराष्ट्र में सरकार है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं, वहीं एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी पार्टी शामिल है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने एक साथ आते हुए एमवीए की सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे प्रदेश के सीएम बने थे। हालांकि, 2022 में शिवसेना में हुई फूट के बाद सरकार गिर गई और एकनाथ शिंदे बीजेपी की सपोर्ट से प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। पिछले साल अजित पवार वाली एनसीपी भी राज्य सरकार का हिस्सा हो गई।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड में 2964.89 लाख की योजनाओं का शुभारंभ, CM धामी ने किया लोकार्पण
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारी है। वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। महाराष्ट्र के रण में बहुजन समाज पार्टी और AIMIM समेत छोटी पार्टियां भी हैं। बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।