Noida: देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) से बीजेपी ने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) चुनावी मैदान में उतारा है। डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने लिए हर दिन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। डॉ. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान और गांव चलो अभियान इन दिनों बेहद चर्चित हो रहा है। उसकी वजह भी जान लीजिए।
ये भी पढ़ेः आपका प्यार, विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत: डॉ. महेश शर्मा
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
डॉ. महेश शर्मा, शहर के साथ-साथ लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं साथ ही वहां के लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और उसका हल भी निकाल रहे हैं। लेकिन डॉ. महेश शर्मा को जनता से मिल रहे आशीर्वाद से गौतमबुद्ध नगर में फिर से कमल खिलना तय माना जा रहा है।
डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) जनसंपर्क अभियान के तहत लोकसभा क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के दादरी पहुँचे। इसके साथ ही डॉ महेश शर्मा दादरी स्थित परशुराम धर्मशाला, सामुदायिक केंद्र गढ़ी, अग्रसेन धर्मशाला बड़ा बाजार एवं कैनरा बैंक जीटी रोड पहुंचे। जहां सांसद ने जनसंपर्क कर वहां के निवासियों से एक बार पुनः गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कमल खिलाने की अपील की।
इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, चेयरमैन गीता पंडित, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
जनसंपर्क अभियान के क्रम में डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा (Dadri Assembly) स्थित सनफोट वर्ल्ड स्कूल प्रीत विहार कॉलोनी रेलवे रोड व नई आबादी दादरी में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा संबंधित क्षेत्रों के निवासियों से आत्मीय संवाद किया व उनसे एक बार पुनः गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कमल खिलाने की अपील की।
ये भी पढ़ेः देश बढ़ रहा है..विकास कर रहा है: डॉ. महेश शर्मा
जनसंपर्क अभियान के तहत देर शाम खुर्जा में राज नारायण की कोठी स्थित बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के चुनाव कार्यालय पर प्रजापति समाज एवं नारायण पत्रालय के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में रहना हुआ एवं सभी ने डॉ. महेश शर्मा को अपना समर्थन दिया। साथ ही कार्यालय में घूम कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली और सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें।