कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को विश्वकप के 13वें मैच में कभी न भूलने वाली हार देकर इंग्लैंड को गहरा सदमा दे दिया और अब इंग्लैंड इस हार से कैसे उभरता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन, इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)का नाम तेजी से आगे आ रहा है की ये उलटफेर विराट कोहली की ही वजह से संभव हो सका।
ये भी पढें:Worldcup 2023: भारत- पाकिस्तान मैच में दर्शकों के साथ धोखा
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में 15 अक्टूबर को 2019 की विश्व विजेता इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को गहरी चोट देते हुए 69 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी।
लेकिन मैच के बाद अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि इस जीत श्रेय वो भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दे रहे है। उन्होंने इस जीत के बाद कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली दुनिया के हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा हैं। खिलाड़ी उनका काफी आदर भी करते हैं। कोहली ने मुझे गेम प्लान समझाने में काफी मदद किया है। हमें कोहली ने सिखाया कि पारी को बड़ी कैसे बनाएं और प्रेशर में भी बड़े लक्ष्य कैसे दें।बता दे कि इस मैच में गुरबाज ने ताबतोड़ बैटिंग करते हुए 57 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए और टीम को मजबूत शुरुआत दी जिससे अफगानिस्तान टीम जीत की नींव रख सकी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ने अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज़ 215 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और फिर अफगानिस्तान ने 2023 विश्वकप का पहला चमत्कार करते हुए विश्व चैंपियन को ही मात दे दी।अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 18 अक्टूबर को चैनई में खेला जाना है और स्पिनर की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड भी आज जरूर अफगानिस्तान से शतर्क हो गया है और अपनी रणनीति में भी वो चेंज कर के ही मैदान पर उतरेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi