Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव की जान का दुश्मन कौन, घर पर हुई 24 राउंड फायरिंग

TOP स्टोरी Trending हरियाणा
Spread the love

Elvish Yadav: इस घटना ने गुरुग्राम जैसे हाई-प्रोफाइल शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Elvish Yadav: गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बता दें कि बाइक सवार हमलावरों ने करीब 24 राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर…

सुबह 5:30 बजे से 6 बजे के बीच हुई वारदात

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और एल्विश के घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसा दीं। उस समय एल्विश का परिवार सेकेंड फ्लोर पर मौजूद था और सुरक्षित रहा। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ेंः Kanpur: कानपुर वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से रोजाना मिलेगी फ्लाइट

इलाके में दहशत का माहौल

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस और क्राइम सीन यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल से 24 खाली खोखे बरामद किए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम चल रहा है जिससे हमलावरों की पहचान और भागने का रास्ता पता लगाया जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) की टीमें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, धमकी, या जबरन वसूली जैसे कारण शामिल हैं। एल्विश के परिवार ने बताया कि उन्हें पहले से कोई धमकी नहीं मिली थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों के भागने के रास्ते और उनकी पहचान का पता लगाने में जुटी है।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) का कहना है कि इस गोलीबारी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। एल्विश यादव हाल के दिनों में कई विवादों में घिरे रहे हैं, जिनमें एक मॉल में मारपीट का मामला और अन्य विवाद शामिल हैं। पुलिस इन तमाम कड़ियों को जोड़कर भी जांच कर रही है जिससे हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट हो सके। एल्विश के पिता, राम अवतार यादव ने कहा कि घटना के समय परिवार के कुछ सदस्य घर पर थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया AI टूल, सस्ती हवाई टिकट ऐसे होगी बुक

गुरुग्राम की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने गुरुग्राम जैसे हाई-प्रोफाइल शहर की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब शहर में किसी हस्ती को निशाना बनाया गया। पिछले महीने गायक राहुल फाजिलपुरिया पर भी हमला हुआ था। स्थानीय निवासियों में इस बेखौफ गोलीबारी से डर और चिंता का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।