UP के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

PM Surya Ghar Scheme: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल (Electricity Bill) में बड़ी राहत मिलगी। पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को जानकारी दी। अब योगी सरकार (Yogi Government) ने इस योजना पर जोर लगा दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें


ये भी पढ़ेः BJP का ‘मिशन-80’ CM योगी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाया खास प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते मंगलवार को पीएम सूर्य घर योजना का ऐलान किया है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के लोग भी उठा सकते हैं। जिससे उनके बिजली बिल में भारी कमी आ सकती है। इस योजना के लिए योगी सरकार ने भी सारा जोर लगा दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आमजन की खुशहाली और पर्यावरण की बेहतरी के लिए सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ आरंभ की है। ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने जा रही इस युगांतरकारी योजना के द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली से 1 करोड़ घर रोशन होंगे।

सीएम ने लिखा कि इस जनहितकारी योजना से लाभान्वित होने के लिए आप सभी http://pmsuryaghar.gov.in पर शीघ्र आवेदन करें। सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित तथा आमजन को बिजली बिल में राहत प्रदान करती इस लोक-कल्याणकारी योजना के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री!

Pic Social Media

यूपी में बिजली के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 3 करोड़ 35 लाख कंज्यूमर हैं। यूपी में बीपीएल (BPL) उपभोक्ता 1 करोड़ 50 लाख हैं। लगभग 40 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के पास-पास छत नहीं है, अगर है तो पक्की नहीं ही, खपड़ैल और कच्चा है। उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा (Avadhesh Verma) ने कहा कि कंज्यूमर कहता है, हमे फ्री न दिलवाओ, सस्ती दिलवा दो, जिससे हम अफोर्ड कर लें।

15-20 प्रतिशत गरीब को लाभ मिलेगा?

यूपी सरकार की बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) की बात करें तो यूपी सरकार आज की तारीख में 14 हजार 500 करोड़ रुपए सस्ती बिजली के लिए सब्सिडी देती है। यूपी में पिछले 4 सालों में बिजली (Electricity) की दर नहीं बढ़ी है। यूपी में प्रति व्यक्ति बिजली उपभोगा 629 यूनिट है। अवधेश वर्मा ने कहा कि प्रति व्यक्ति उपभोग तभी बढ़ेगा, जब बिजली सस्ती दी जाएगी। 15-20 प्रतिशत गरीब को इसका लाभ मिल पाएगा।