अच्छी ख़बर..इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Electric vehicle : उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बिना बाधा फर्राटा भर सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पीपीपी मॉडल (PPP model) पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 72 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनेंगे की योजना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः एक Expressway से 5 राज्यों की चमकेगी किस्मत..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः सिर्फ 1 दिन में मां वैष्णो देवी के दर्शन करके वापस..ख़बर पढ़ लीजिए
यूपी के 5 एक्सप्रेसवे (Expressway) के दोनों ओर पीपीपी मॉडल पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 72 फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इनमें पहले चरण में 26 स्टेशन विकसित होंगे। यहां इलेक्ट्रिक बसों की भी चार्जिंग की सुविधा होगी। साथ ही इन स्टेशनों पर बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा होगी। इसके जरिए वाहन चालक अपनी खराब बैटरी के बदले चार्ज्ड बैटरी ले सकेंगे।

अगले साल जनवरी से चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) इस काम को अंजाम दे रहा है और बिड प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जाने की उम्मीद है।

जानिए किन एक्सप्रेसवे पर बनाने की है तैयारी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे में यह चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) आगरा, मैनपुरी, इटावा, कानपुर नगर, उन्नाव व लखनऊ में बनेंगे। आगरा व लखनऊ में एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते बनने वाले चार्जिंग स्टेशन चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, इटावा में पड़ेंगे। इटावा व जालौन में चार्जिंग स्टेशन दोनों ओर बनेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर बाराबंकी में बाईं ओर, अमेठी में दाई ओर, सुल्तानुपर में बाईं व दाई ओर, आजमगढ़ में भी बाएं व दाहिने, मऊ में बाई ओर व गाजीपुर में दाहिनी ओर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर व अम्बेडकर नगर में एक-एक चार्जिंग स्टेशन बनेगा जबकि गंगा एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है। इसके पूरा होने पर यहां भी दूसरे चरण में चार्जिंग स्टेशन बनेंगे।

Pic Social Media

दो हजार चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना

अभी केवल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ चार्जिंग स्टेशन काम करते हैं लेकिन वहां फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है। योगी सरकार ने राज्य में दो हजार चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इससे सबसे पहले यूपीडा ने इस पर काम शुरू कर दिया है। यूपीडा इसके लिए निजी कंपनियों को इस साल के लिए लीज पर जमीन व सेटअप उपलब्ध करवाएगी।

यूपीडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हरि प्रताप शाही (Sri Hari Pratap Shahi) ने बताया कि हमारा फोकस इस बात पर रहेगा कि कौन सी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए चार्जिंग फीस कितनी कम रखती है। न्यूनतम दरों पर ही कंपनी का चयन होगा। जनसुविधा परिसर में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इनके बनने से एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद और बढ़ेगी।

READ: Fast Charging Stations On Expressways, Electric Vehicles, Expressways Industrial Development Authority, UP News, Delhi meerut Expressway, EV Charging Station, NHAI News, 4 Forests Highway In The Country, Nhai, National Highway, Expressway, Highway, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi