हाई राइज सोसाइटी में सिंगल पॉइंट से मल्टीपाइंट कनेक्शन की धीमी रफ्तार को देखते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब फ्लाइट्स ऑनर्स को प्रीपेड मीटर की कीमत के
एकमुश्त भुगतान करने की छूट मिल गई है। बिजली आपूर्तिकर्ता कंपनी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
इसके लिए खास व्यवस्था की है।इस व्यवस्था के तहत अब ग्राहक प्रीपेड मीटर की कीमत किस्तों में अदा कर सकते
हैं। इसके लिए बकायदा नियम में संशोधन किए गए हैं। इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने 12 किस्तों का एक शेड्यूल बनाया है।
यानी 1 साल के भीतर आप यह रकम किस्तों में अदा कर सकते हैं। ₹1897 का मासिक किस्त अदा कर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बीते लंबे समय से हाई राइज सोसाइटी में सिंगल प्वाइंट मल्टीपाइंट कनेक्शंस की मांग होते आई है लेकिन सरकारी नियम कायदों के कारण इसमें अब तक कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।
दरअसल नए मीटर को स्थापित करने के लिए करीब ₹21000 की मांग पश्चिमांचल विद्युत निगम लिमिटेड ने की है।
हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही मीटर के लिए बिल्डर को बड़ी रकम अदा की है
उस पर से सरकार भी अगर उनसे मीटर के नाम पर औने पौने दाम वसूलेगी तो बिल्डर और सरकार में क्या फर्क है।
प्रीपेड मीटर किस कीमत को लेकर निवासियों में खासा रोष है।
READ: Noida Extension news, Electric Meter, High rise building,khabrimedia, breaking news