Art Competition किसी भी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं
🎨गुरु पूर्णिमा: दिव्य ज्ञान का उत्सव 🎨
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, कला के संवर्धन हेतु आपकी अपनी संस्था एकलव्यम् फ़ाउंडेशन द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार हैं : –
👉गुरु और शिष्य: पवित्र संबंध
👉गुरु पूर्णिमा: मार्गदर्शक प्रकाश का सम्मान
👉ऋषियों का ज्ञान: प्राचीन गुरुओं का चित्रण
👉गुरु पूर्णिमा का सार: आध्यात्मिक चिंतन
अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 है।
परिणाम तिथि 21 जुलाई 2024
नियम/शर्तें इस प्रकार है :-
👉 आपकी कलाकृति विषय विशेष पर ही आधारित होनी चाहिए।
👉 आप अपनी चित्रकला/पेंटिंग अपने एक छायाचित्र के साथ संस्था के ऑफ़िसियल व्हाट्सप्प नंबर्स पर भेज सकते हैं ।
👉 आपकी कलाकृति मौलिक होनी चाहिए। अमौलिक व विवादित होने पर समस्त जिम्मेदारी प्रतिभागी की होगी व संस्था का इससे कोई संबंध नहीं होगा।
👉सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सहभागिता प्रमाण-पत्र से नवाज़ा जाएगा व विजेता को संस्था द्वारा आगामी आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।
👉उत्कृष्ट चित्रकार को प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाएगा।
👉 प्रतिभागिता शुल्क 100 /- रुपये निर्धारित किया गया है जिसे आप संस्था के official number 9990887397 पर paytm या googlePay कर सकते हैं ।
पुरस्कार: – 🏆
👉🏆 पहला स्थान: ₹2100
👉🏆 दूसरा स्थान: ₹1100
👉🏆 तीसरा स्थान: ₹500
सभी जीते हुए प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
================
तो देर किस बात की है, एकलव्यम् गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों को नमन करने हेतु अपनी एक चित्रकला/ पेंटिंग। चित्र को जमा करने के लिए नीचे दिया गया whatsapp group join करे –
https://chat.whatsapp.com/EgeRT17PXiQ6XgBKkbNY2u
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, हमारे फेसबुक पेज पर अनुसरण करें: [फेसबुक पेज] https://www.facebook.com/EklavyamFoundation
काव्य कॉर्नर फ़ाउंडेशन (NGO)
kavyacorner@gmail.com
☎️📞9990887397/ 9818976724/ 9958426608
प्राप्त हुई सभी चित्रकला / पेंटिंग आदि सभी को काव्य कॉर्नर फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया जाएगा।
🙏 हार्दिक आभार 🙏
काव्य कॉर्नर फाऊंडेशन परिवार