देश भर में हड़ताल का असर.. चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीज़ल भरवाने के लिए लंबी लाइन

पंजाब
Spread the love

Punjab News: नए हिट एंड रन कानून को लेकर देशभर में हो रहे हड़ताल का असर पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) समेत कई शहरों के कई पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल समाप्त हो गया है। इसमें सेक्टर 17, सेक्टर 10 और सेक्टर 4 के पेट्रोल पंप (Petrol pump) शामिल है। चंडीगढ़ के सभी पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

ये भी पढे़ंः 12 सालों से विकास के रास्ते आगे बढ़ रही है AAP..दिल्ली से पंजाब तक सिर्फ़ विकास

Pic Social Media

आपको बता दें कि ड्राइवरों द्वारा नए हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) के खिलाफ हड़ताल जारी है। आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन है। ऐसे में शहर के अंदर पेट्रोल डीजल सहित फल और सब्जियों की सप्लाई पर भी असर दिख रहा है। ड्राइवरों की ओर से अभी 3 दिन के लिए इस हड़ताल का आह्वान किया है। इसका सीधा असर आम जनता पर देखने को मिल रहा है।

10 साल की सजा के प्रावधान का विरोध

ट्रक ऑपरेटरों और ड्राइवरों की ओर से नए कानून में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कैद का प्रावधान है जिसका विरोध हो रहा है। इस कानून का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की तरफ से विरोध किया जा रहा है। सेक्टर 26 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर और और ड्राइवर एकत्रित हो गए हैं। वह यहां पर इस कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Chandigarh Transport Association) के प्रधान जसवीर सिंह गिल ने कहा कि केंद्र सरकार को कई सवाल और अपनी आपत्तियां भेजी हैं। वह ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के संपर्क में है। जैसे ही उनकी ओर से प्रदर्शन और चक्का जाम से संबंधित कोई फैसला किया जाएगा, चंडीगढ़ में भी उसे लागू कर दिया जाएगा।

चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर लगा लंबा जाम

बता दें कि कल यानी कि सोमवार को ड्राइवरों ने चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास लंबा जाम लगा दिया था। ट्रक ड्राइवरों ने अपने ट्रक खड़े कर दूसरे ट्रक ड्राइवरों को रोकना शुरू कर दिया। टोल प्लाजा के आस पास लगभग 50 ट्रक चालक जमा हो गए। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चालकों को समझाया। तब जाकर जाम खुल सका उसके बाद ट्रक ड्राइवर चंडीमंदिर ट्रैफिक लाइट पॉइंट पर पहुंचे। ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि नए नियमों के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

हिट एंड रन कानून पर विचार करे सरकार

ट्रक यूनियन की अब बैठक 10 जनवरी को होनी है। इसमें फैसला लिया जाएगा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई जाती है तो किस तरह से सरकार के सामने अपना पक्ष रखेंगे। नए नियम को लेकर चिंता जाहिर करते हुए डेराबस्सी ट्रक यूनियन के प्रधान राजीव शर्मा के कहा कि हिट एंड रन के मामले में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन प्रस्तावित कानून में बहुत कमियां हैं। इन पर दोबारा सोचने की जरूरत है। देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान परिवहन और ट्रक चालकों का है। देश में पहले ही वाहन चालकों की कमी है। सरकार के इस फैसले के बाद इस पर और भी असर पड़ेगा।