Big initiative of education department for government school children

सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की बड़ी पहल..2 घंटे खेलने की छूट दी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल के लिए शिक्षा विभाग (Department of Education) ने बड़ी पहल शुरू की है। बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने और जमीनी स्तर पर खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) में बच्चे 2 घंटे के लिए खेल सकते हैं, क्योंकि ग्रीन बेल्ट में पार्क (Park) बना दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों को करना होगा ये काम..जारी हुए अहम निर्देश

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस कारण बच्चों को खेलने के लिए मैदान नहीं बचे हैं। अब अधिकारियों ने फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों में बिना कोच के बच्चे खेल सकते हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र जारी किया है।

इसे लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को पत्र जारी किया है। इसके साथ ही आदेश दिया कि किसी भी सरकारी स्कूल में कोई प्राइवेट स्पोर्ट्स अकादमी नहीं चल सकती है। चैकिंग के दौरान किसी स्कूल में अकादमी पाई गई तो प्रिंसिपल पर कार्रवाई होगी।

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार स्कूल में शाम 5 से 7 बजे तक खेलने के इच्छुक बच्चों के पेरेंट्स स्थानीय पार्षद और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लेटर हेड पर लिखकर स्कूल प्रिंसिपल या डीईओ ऑफिस में जमा करवाकर मंजूरी ले सकते हैं। लेकिन मंजूरी के दौरान विभाग ने नियम भी तय किए हैं।

ग्रीन पार्क में खेलने से होती है परेशानी

शाम को ग्रीन पार्क (Green Park) में जब सीनियर सिटीजन वॉक करते थे तो इस दौरान बच्चे खेलते-खेलते या फिर साइकिलिंग करते हुए टकरा जाते थे जिससे कई बार सिनियर सिटीजन को चोट भी आई। जिसके बाद आर.डबल्यू.ए. तथा एरिया पार्षद की शिकायत के बाद इन बच्चों को स्कूलों में खेलने की परमिशन मिली है, लेकिन इसके बाद कोई बच्चा कोच या अपना इसटेक्चर तैयार और बना नहीं सकता है।

ये भी पढ़ेः पंजाब के टीचर्स के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर आ गई

पहले थे केवल दस स्कूल

नगर निगम (Municipal Council) की पहल के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से पहले 10 स्कूलों में स्थानीय लोगों और बच्चों को खेलने की परमिशन दी थी, जिसको लेकर स्कूलों के मैदान को गिल से घेरा भी गया था। अब विभाग के तरफ से शहर के सभी स्कूलों में यह लागू कर दिया गया है।