Noida:पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन पर ‘ग्रहण’!

दिल्ली NCR
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा-नोएडा(Greater Noida-Noida) की लाइफलाइन कहने जाने वाले पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) का 25 जून को उद्धाटन होना है। वहीं दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन की धमकी दे रहे हैं। किसानों ने मांगें नहीं माने जाने पर 25 जून को सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा आगमन का भी बहिष्कार करने की धमकी दे डाली है।

ये भी पढ़ें:Farmers Protest: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होगा चक्का जाम!

क्या है पूरा मामला ?

अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 2 महीने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरना दे रहे हैं। इसमें एक दो नहीं बल्कि 80 से ज्यादा गांवों के किसान शामिल हैं। आंदोलनकारी किसानों ने साफ कह दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो प्राधिकरण गेट पर ही महापंचायत को बुलाकर बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा चक्काजाम कर देंगे।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में गाड़ी चलाने वाले सावधान!

अखिल भारतीय किसान सभा के मुताबिक “हम 4 गुना सर्किल रेट मुआवज़ा, 10 फीसदी आबादी प्लॉट और बच्चों के लिए रोज़गार संबंधित पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर किसानों ने सीएम योगी की यात्रा का बहिष्कार किया तो पर्थला फ्लाईओवर के उद्घाटन की तारीख़ आगे बढ़ सकती है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi