Noida News: नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मेट्रो फेज-3 (Metro Phase-3) नोएडा सेक्टर-62 से नमो भारत के साहिबाबाद (Sahibabad) स्टेशन तक मेट्रो चलाने के लिए जीडीए (GDA) तैयारियों में लगा हुआ है। जीडीए ने संशोधित डीपीआर (DPR) स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेज दी है, लेकिन इस प्रोजेक्ट में निजी जमीन परेशानी का कारण बन सकती है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर..जल्दी से पढ़ लीजिए
जीडीए के लिए चुनौती होगा निजी जमीन खरीदना
इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए कुल 26,691.30 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता है। इसमें 7,690.10 वर्गमीटर निजी जमीन और 19,001.20 वर्गमीटर सरकारी जमीन आएगी। इंदिरापुरम व वसुंधरा में सर्किल रेट ज्यादा होने के कारण यहां 7,690.10 वर्गमीटर निजी जमीन खरीदना जीडीए के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
1,873.13 करोड़ रुपये में पूरा होगा मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट
आर्थिक तंगी से जूझ रहे जीडीए के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की निजी जमीन खरीद पाना मुश्किल होगा। मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट 1,873.13 करोड़ रुपये में पूरा होगा। 5.017 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट पर पांच स्टेशन वैभव खंड, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्तिखंड, वसुंधरा सेक्टर-सात और साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। हर स्टेशन पर जीडीए को निजी जमीन की आवश्यकता होगी।
शक्तिखंड स्टेशन पर सबसे ज्यादा 1200 वर्गमीटर जमीन की जरूरत होगी। जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में हैं। उन्हीं के निर्देशानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।