उत्तराखंड में भूकंप के झटके..दिल्ली-NCR में रह रहे परिजनों में हड़कंप

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

Earthquake: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी भूकंप के झटके से कांप गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई है। हालांकि राहत की खबर यह है कि भूकंप (Earthquake) की वजह से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप आज सुबह 8.30 बजे आया। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में उत्तरकाशी (Uttarkashi) में आया इस तीव्रता का यह कोई पहला भूकंप नहीं है। पिछले साल अक्टूबर में उत्तरकाशी में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
ये भी पढ़ेंः सावधान! बिना OTP बैंक अकाउंट हो रहा खाली..ये है डिटेल

Pic Social Media

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ( India’s National Center for Seismology) ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र भारत के उत्तराखंड के उत्तरकाशी से 33 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम (एनएनडब्ल्यू) में था। भूकंप सतह से 5 किमी की गहराई पर आया था।

इससे पहले दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। नेपाल में 54 मिनट में भूकंप (Earthquake tremors) के चार झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया था।