Jyoti Shinde,Editor
महज दो दिन के अंदर दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। चूंकि भूकंप बहुत कम समय के लिए था इसलिए दिल्ली-NCR के लोगों को इसका एहसास कम हुआ। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसलिए इसका असर बिहार के सीमावर्ती जिलों खासकर पटना, लखनऊ, बहराइच और श्रावस्ती तक महसूस किए गए। अभी दो दिन पहले ही नेपाल में भूकंप से भारी तबाही मची थी। बिहार, यूपी और दिल्ली में तेज झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे 6.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था। वहीं नेपाल में भूकंप की वजह से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
घरों और दफ्तरों से डरकर बाहर निकल आए लोग
पटना में समेत कई शहरों में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। लाइट और बिजली पंखे हिलने लगे। बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। पूर्णिया और दरभंगा में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक भूकंप के झटकों ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है।