उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: दशहरा पर्व को लेकर नोएडा में इन दिनों खास तैयारियां चल रही हैं। अगर आप भी दशहरा पर्व पर अपने परिवार के साथ मेले देखने जाने वाले हैं तो यह खास खबर आपके लिए है। नोएडा (Nodia) में कई जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में जहां प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन हो रहा है, वहीं यहां पर मेले का भी आयोजन हो रहा है। ऐसे में लोग अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों आदि के संग दशहरा मेला (Dussehra Fair) देखने जाते हैं। इसलिए इन जगहों पर पर काफी भीड़ हो जाती है। इसलिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि अगर आप दशहरे के मेले में जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप मुश्किलों में पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida के इस डांसिंग कपल को तलाश रही है पुलिस..वजह जान लीजिए
ये भी पढ़ेंः जेवर एयरपोर्ट में निवेश का मौका..अमेरिका..इंग्लैंड से आ रहे हैं लोग
नोएडा जॉन के एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि नोएडा शहर में सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 46, सेक्टर 62 और सलारपुर भंगेल गांव में रामलीला और मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर हजारों की संख्या में हर रोज आ रहे हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
मेले में इन बातों का रखें ध्यान
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि दशहरे के दिन जब रावण का पुतला दहन होता है तो रामलीला और मेल स्थल पर लाखों की संख्या में लोग यहां पर पहुंचते हैं। रामलीला देखने या मेले में झूला झूलने के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है या कोई दुर्घटना होती है तो आप पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या 8800199955 पर संपर्क कर सकते हैं। और अपने लिए मदद ले सकते हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप यातायात हेल्पलाइन नं. 9971009001 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi