Diwali

Diwali पर सफाई के दौरान महिला ने कचरे में फेंक दिया 4 लाख का सोना

Trending राजस्थान
Spread the love

Diwali की सफाई के दौरान घरों को सुंदर बनाने का काम आम है, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई।

Diwali 2024: दिवाली की सफाई के दौरान घरों को सुंदर बनाने का काम आम है, लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई। जहां चिराग शर्मा के परिवार द्वारा गलती से लाखों रुपये के सोने के आभूषण सफाई के दौरान कचरे की गाड़ी में फेंक दिए गए। जब परिवार को इस भूल का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने नगर निगम महापौर राकेश पाठक से संपर्क किया और मामले की सूचना दी। महापौर ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः DDA Flat: सस्ते में DDA Flat खरीदने का मौका..इस दिन आएगी स्कीम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिराग शर्मा ने कहा कि हमारे घर पर दिवाली की सफाई चल रही थी तब इस दौरान सोना एक जगह अलग से रखा हुआ था लेकिन जब कचरे की गाड़ी आई तो भूल वश यह सोना कचरे की गाड़ी में कचरे के साथ फेंक दिया। जब हमें पता चला कि सोना कचरे में फेंक दिया है। तब हमने नगर निगम महापौर राकेश पाठक को सूचना दी।

सोना ढूंढने के लिए विशेष टीम का गठन

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कहा कि वार्ड नंबर 27 निवासी एक परिवार के जरिए हमें सूचना मिली कि 4 लाख रुपए की लागत का सोना गलती से उन्होंने ऑटो टिपर कचरे की गाड़ी में डाल दिया है। जिसके बाद सोना ढूंढने के लिए हमने एक विशेष टीम गठित की और लगातार प्रयास करते हुए कचरे के ढेर से सोना ढूंढ कर निकाला है। वार्ड नं 27 जमादार और सफाई कर्मियों ने ईमानदारी का संदेश दिया है इतने लाखों रुपए के सोने देख कर किसी का भी मन डगमा सकता था लेकिन उन्होंने अपने ईमानदारी का परिचय दिया है और मुझे इस बात की बहुत खुशी है।

Pic Social Media

कचरा गाड़ी का किया पीछा

जमादार हेमंत कुमार ने बताया कि कचरा गाड़ी का पीछा करते हुए वे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कचरा स्टैंड पर पहुंचे। यहां, ढेर के बीच एक ऐसा हिस्सा दिखा, जो अभी तक सुरक्षित था और जिस पर कचरा बीनने वाले भी नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद टीम ने कचरे में ढूंढना शुरू किया। कचरे के ढेर में ढूंढते हुए सोना मिलने के बाद उन्होंने परिवार को यह खुशखबरी दी। परिवार के लिए यह अपने खोए हुए आभूषण वापस पाने का एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ये भी पढ़ेः Noida: ग़ज़ब का ऑफर..विला के साथ मिलेगी Lamborghini फ्री

ईमानदारी की मिसाल

महापौर राकेश पाठक ने अपने वार्ड के सफाई कर्मियों की ईमानदारी और मेहनत की सराहना की। इतनी बड़ी राशि का सोना मिलना किसी के भी लिए एक परीक्षा हो सकता था, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने अपनी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन किया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अगर समर्पण और ईमानदारी हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।