Prayagraj News: आज यानी कि 1 दिसंबर से ही संभावित कोहरे की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण शुरू हो गया है। जो ट्रेनें तीन महीने के लिए निरस्त हो चुकी हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रयागराज संगम – योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, कानपुर इंटर सिटी प्रयागराज संगम बरेली मुख्य रूप से शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इनके अलावा त्रिवेणी एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के भी रेलवे ने फेरे घटा दिए हैं। नियमित रूप से चल रही ये ट्रेनें आगे आने वाले तीन माह सप्ताह में दो से लेकर चार दिन ही अब चलेंगी। वहीं इन रेल इंजनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाने के बावजूद ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं।
प्रयागराज आने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
12873 हटिया आनंद विहार चार दिसंबर से 29 फरवरी 24
14230 योगनगरी ऋषिकेश – प्रयागराज रामबाग 4 दिसंबर से 1मार्च 24 तक
14229 प्रयागराज रामबाग – योग नगरी ऋषिकेश – तीन दिसंबर से 29 फरवरी 24
12537 मुज्जफरपुर – प्रयागराज रामबाग – चार दिसंबर से 28 फरवरी 24
12538 प्रयागराज रामबाग – मुज्जफरपुर – चार दिसंबर से 28 फरवरी 24
14307 प्रयागराज संगम – बरेली – तीन दिसंबर से तीन मार्च 24
14308 बरेली – प्रयागराज संगम – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24
यह भी पढ़ें: 8 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं यूपी के CM योगी..वजह जान लीजिये
14218 चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24
14217 प्रयागराज संगम – चंडीगढ़ – दो दिसंबर से एक मार्च 24
14006 आनंद विहार – सीतामढ़ी – एक दिसंबर से 29 फरवरी 24
14005 सीतामढ़ी – आनंद विहार – तीन दिसंबर से दो मार्च 24
04055 बलिया – आनंद विहार – सात दिसंबर से 29 फरवरी 24