Important news has come for the drivers in Punjab.

पंजाब में गाड़ी चलाने वाले सावधान..अब ऐसे भी काटे जाएंगे चालान..जारी हो गया आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। पंजाब में अब ऐसे चालान (Challan) काटे जाएंगे। बता दें कि पंजाब में अब लग्जरी गाड़ियों (Luxury Cars) के ऊपर बनी सनरूफ (Sunroof) से बाहर निकलकर शोर मचाने वालों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस शील नागू, CM मान के सामने ली शपथ

Pic Social Media

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के अतिरिक्त महानिदेशक ने इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों और एसएसपी को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कारों की छत पर बने सनरूफ में बच्चे बाहर निकलकर नेशनल हाईवे, स्टेट और शहर में शोर मचाते हैं, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने का डर रहता है। इसके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: Ludhiana के लोगों को मिलेगी खास सुविधा, CM मान ने दी हरी झंडी

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

इसके अनुसार पंजाब के सभी पुलिस कमिश्नरों (Police Commissioners) और सीनियर पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे कर्मचारियों को निर्देश दें कि अगर चेकिंग के दौरान उनके ध्यान में ऐसी कोई बात आती है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।