ग्रेटर नोएडा में पूरा होगा घर का सपना..इस दिन निकलेगा लकी ड्रॉ

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: अगर आप भी राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने सपनों का आशियाना खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने एक मंजिला घर और फ्लैटों की स्कीम के ड्रॉ का एलान किया है। ड्रॉ की प्रक्रिया प्राधिकरण के सभागार में की जाएगी। जिसमें आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चे निकालेंगे। ड्रॉ (Draw) की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। ड्रॉ के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को मॉक ड्रिल भी जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के 25 हजार फ्लैट खरीदारों का सपना टूटा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी से बुरी ख़बर
इस ड्रॉ के लिए तय सभी प्रक्रियाओं को ठीक से देखा गया। साथ ही इस मॉक ड्रिल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, जीएम आरके देव, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। ड्रॉ में शामिल होने वाले आवेदकों को पंजीकरण रसीद और अपना फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है।
2500 से अधिक आवेदन
एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी दी कि 120 वर्ग मीटर आकार के 77 एक मंजिला घर बहुमंजिला घर के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2500 से अधिक आवेदन आए हैं। इनकी स्क्रूटनी कर ली गई है।
8 और 9 नवंबर को होगा फ्लैटों का ड्रॉ
आपको बता दें कि अब इनका ड्रॉ 8 और 9 नवंबर 2023 को होना है। ड्रॉ के पहले दिन एकल भवनों (Single Buildings) का ड्रॉ होगा और दूसरे दिन फ्लैटों का ड्रॉ किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी नियम शर्तों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi