Noida-ग्रेटर नोएडा में चलने जा रही है डबल डेकर बस..रूट देख लीजिए

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें नोएडा (Nodia) में अब जल्द ही डबल डेकर बस (Double Decker Bus) चलने जा रही है। डबल डेकर बसें गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर भी चलेंगी। ऐसे में लोगों को आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी ही साथ में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (Uttar Pradesh Transport Department) ने इसको लेकर योजना तैयार कर सूची जारी की है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में बिल्डर कंपनी के कर्मचारियों का फ़र्जीवाडा..फ्लैट ख़रीदारों से लाखों वसूले

Pic Social media

12 रूटों पर डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित

यूपी के प्रमुख सचिव की तरफ से जारी योजना के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के 12 रूटों पर डबल डेकर बस चलना प्रस्तावित है। इसमें नोएडा और ग्रेनो से गुजरने वाले रूट शामिल हैं। दादरी निवासी समाजसेवी डॉ. आनंद आर्य भी विभिन्न समय पर रूटों पर बस संचालित करने की मांग करते रहे हैं।

इन रूटों पर चलेंगी डबल डेकर बस

नोएडा-घंघोला नहर-कनारसी-रबूपुरा

नोएडा-परी चौक-रबूपुरा झाझर-रन्हेरा

नोएडा-जेवर कट-जहांगीरपुर-लोदाना

नोएडा-परी चौक-नहर बिलासपुर दनकौर-झाझर

नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-जेवर हामिदपुर-झुप्पा

नोएडा-परी चौक-रबूपुरा-तिरथली-करौली-गोविंदगढ़

नोएडा-खेड़ा मोड़-तकीपुर-अनवरपुर सुहेदी

नोएडा-सूरजपुर-दादरी महावड़

नोएडा-सूरजपुर-दादरी-कलौंदा

नोएडा-देहरा झाल

नोएडा-सूरजपुर-लुहारली कट

नोएडा-छायंसा

यात्रियों और बेरोजगार को होगा फायदा

डबल डेकर बस चलाने को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं जारी की गई है। लेकिन शासन अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रहे है। जिससे यात्रियों को फायदा मिलेगा और बेरोजगार को रोजगार मिलेगा।