Google

Google पर भूलकर भी ना सर्च करें ये Topic..सीधे जेल होगी!

Trending बिजनेस
Spread the love

ऐसे ही टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको Google सर्च करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

Google Search: Google हर इंसान के सारे सवालों का जवाब देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि Google पर ये टॉपिक सर्च करने पर आप जेल भी जा सकते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको सर्च करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। बता दें कि हमारे मन में जो भी आता है, वह हम Google पर सर्च कर लेते हैं। लेकिन कुछ सवाल ऐसे भी हैं जिन्हें Google पसंद नहीं करता है।
ये भी पढ़ेः बड़ी खबर..1 सितंबर से बदलने जा रहा Google Play Store..असर जान लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चाइल्ड पॉर्न (Child Porn)

Google पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें। भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना कानूनी अपराध है। ऐसे करते पकड़े जाने पर 5 से 7 साल तक जेल का प्रावधान है। ऐसे में Google पर भूलकर भी चाइल्ड पॉर्न को सर्च नहीं करें।

बम बनाने का तरीका

Google पर अगर आपने गलती से भी बम बनाने की तकनीक के बारे में सर्च किया है, तो आप सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर आ जाएंगे। ऐसे में अगर आप बिसा किसी बात के मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं, मजाक में भी कभी Google पर बम बनाने की तकनीक के बारे में सर्च नहीं करें।

ये भी पढ़ेः Anil Ambani पर SEBI का बड़ा एक्शन, 5 साल के लिए मार्केट से बैन.. 25 करोड़ का लगाया जुर्माना

पाइरेटेड फिल्म

रीलिज से पहले किसी फिल्म को ऑलनाइन डालना या किसी फिल्म का पाइरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक करना गैरकानूनी होता है। इसके साथ ही ऑनलाइन पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करना भी गैरकानूनी काम है, जो आपको जेल तक पहुंचा सकती है।

कैसे करें गर्भपात?

भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के गर्भपात कराना भी गैरकानूनी है। ऐसे में अगर Google पर गर्भपात कराने के तरीके के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

Pic Social Media

पीड़िता का नाम और फोटो

सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का शिकार हुई किसी पीड़िता का वास्तविक नाम, पता व फोटो उजागर नहीं करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी पीड़िता की वास्तविक पहचान को उजागर करना गैरकानूनी है। ऐसे में अगर बिना वजह किसी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं, तो इससे जुड़ा कोई सर्च Google पर न करें।

इन चीजों को भी न करें सर्च

इसके अलावा अगर आप किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो Google पर कुछ अन्य चीजों को भी कभी सर्च नहीं करना चाहिए। जैसे अपना Email ID, दवाइयां और कस्टमर केयर का नंबर भी कभी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए। Google पर इन चीजों को सर्च करने से फर्जीवाड़े के शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है।