नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में अभी B-15 में रहने वाले बच्चे को कुत्ते ने काटा ही था कि एक और घटना सामने आ गई। टावर B-14/605A में रहने वाले राजेश कुमार के बेटे पर कुत्ते ने उस समय हमला कर दिया जब वो मदर डेयरी से गेट नंबर-2 पर आ रहा था। बच्चे को फौरन इंजेक्शन के लिए ले जाया गया। बच्चा खौफ़ में है और परिजन डरे हुए हैं।
एक घंटे के अंदर दो बच्चों पर बैक टू बैक आवारा कुत्ते के हमले से सोसायटी के लोग गुस्से में हैं। और मैनेजमेंट से सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला करते रहेंगे। कुत्तों को खाना नहीं मिलने की वजह से वो खूंखार हो रहे हैं ऐसे में हल यही है कि आवारा कुत्तों को सुपरटेक-1 से बाहर कर दिया जाए।