Ola-Uber

क्या iphone वालों से ज़्यादा पैसे वसूलती है Ola-Uber?

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Ola-Uber से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए

Ola-Uber: अगर आप भी आईफोन यूज करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इन दिनों ओला उबर काफी चर्चा में हैं। कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Ola और Uber सरकार के नोटिस का जवाब दिया है। इन कंपनियों से सवाल किया गया था कि वे iPhone और Android यूजर्स को एक ही राइड के लिए अलग-अलग वैसे क्यों लेती हैं। सरकार के इस नोटिस के जवाब में दोनों कंपनियों ने उत्तर दिया है कि वे किसी राइड की कीमत यूजर्स के फोन के आधार पर तय नहीं करती हैं।
ये भी पढ़ेंः Amul Milk: अमूल दूध के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ गई

Pic Social media

कंपनी के मुताबिक वे इस समस्या से जुड़ी तमाम गलतफहमियों को दूर करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (Central Consumer Protection Authority) ने तमाम रिपोर्ट्स के बाद Ola और Uber को नोटिस जारी किया था। नोटिस में दोनों कंपनियों से यूजर्स को अलग-अलग चार्ज दिखाने का कारण पूछा गया था।

जानिए कंपनी ने क्या कहा

अपने बयान में Ola के स्पोकपर्सन ने कहा कि हमारे पास सभी कस्टमर्स के लिए एक घरेलू प्राइसिंग स्ट्रक्चर (Domestic Pricing Structure) है। हम ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर यूजर्स को एक ही राइड के अलग-अलग पैसे नहीं दिखाते हैं। शुक्रवार को जारी अपने बयान में स्पोकपर्सन ने कहा कि उन्होंने इस बारे में CCPA को जानकारी दे दी है और इस गलतफहमी को दूर करने के लिए CCPA के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

ऐसा ही जवाब Uber ने भी दिया है। उबर के स्पोकपर्सन ने जवाब दिया कि हम राइड्स के फोन मैन्युफैक्चर के आधार पर कीमतें तय नहीं करते हैं। हम इस समस्या को खत्म करने के लिए CCPA के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। इस मामले में ऐपल और गूगल ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ेंः Metro: 26 जनवरी यानि कल नोएडा से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बीते कई महीनों से यह सवाल हो रहा था कि Ola और Uber एक ही राइड के लिए iOS और Android यूजर्स को अलग-अलग प्राइस दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इन सर्विसेस के लिए खिलाफ लोग आवाज उठा रहे थे, जिसके बाद इन्हें नोटिस भेजा गया था।