Delhi

Delhi से गुरुग्राम आने-जाने वाले इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो होगी परेशानी

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi से गुरुग्राम आने जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग, नहीं तो मिलेगा लंबा जाम

Delhi News: राजधानी दिल्ली से गुरुग्राम आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली एनएच-48 की सर्विस लेन (Service lane of NH-48) मरम्मत के काम के लिए अगले 60 दिन यानी दो महीने तक बंद रहेगी। इसके कारण गुरुग्राम (Gurgaon) से दिल्ली के बीच आवाजाही करने वालों को ट्रैफिक जाम का झाम सताएगा। मरम्मत काम (Repair work) के कारण आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के आस-पास जाम की समस्या देखने को मिल सकती है। साथ ही, गुरुग्राम से दिल्ली आवाजाही करने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जाम से बचने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social media

दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने अपील की है कि वह रेलवे स्टेशन, आईजीआई एयरपोर्ट और अस्पताल जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एनएच-48 पर एनएसजी ऑफिस से महिपालपुर पेट्रोल पंप तक के बीच सर्विस लेन का सेंट्रल वर्ज की रेलिंग गिरने की वजह से उसके मरम्मत कार्य शुरू हुआ है। मरम्मत के काम के कारण यह सर्विस लेन बंद रहेगी। मरम्मत कार्य में दो महीने का समय लगेगा। इससे गुरुग्राम से महिपालपुर के बीच ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन दो सेक्टर में बनेगी Dubai के बुर्ज ख़लीफ़ा जैसी इमारत..ये है डिटेल

भीषण जाम

आपको बता दें कि सुबह सर्विस लेन बंद होने के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह जाम की स्थिति दोपहर 12 बजे तक बनी रही।

आने जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस लेन की मरम्मत कार्य के दौरान गुरुग्राम के बीच आवाजाही करने के लिए महरौली से गुरुग्राम वाया आया नगर बॉर्डर, पुराना गुरुग्राम से कापसहेड़ा से समालखा रोड, गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेस वाया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-23 क्रांसिग जानकी चौक से द्वारका सेक्टर 8/9 टी प्वाइंट सेक्टर 7, गणपति चौक सेक्टर 7,9 से होते हुए सेक्टर 1 के क्रांसिग से दाहिने मुड़कर पालम फ्लाईओवर से धौला कुंआ होते हुए आवाजाही करने की अपील की है। इसके साथ ही डाबड़ी-गुरुग्राम रोड-द्वारका फ्लाईओवर-द्वारका रोड स्टेशन रोड परेड रोड और गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-यशोभूमि से महिपालपुर होते हुए धौला कुंआ पहुंचकर आगे का सफर पूरा कर सकते है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एयरपोर्ट जाने के लिए समय से पहले निकलें

सर्विस लेन के काम के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित एयरपोर्ट आने जाने वाले लोग होंगे। उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वह एयरपोर्ट, अस्पताल और रेलवे स्टेशन जाने के लिए समय से पहले निकलें। इसके साथ ही सलाह दी है कि यात्री कोशिश करें कि वह आईजीआई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व अस्पताल जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें।