ight direction of sleep

Vastu Tips: गलती से भी इस दिशा में सिर रखकर ना सोएं

Vastu-homes
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Vastu Tips: वास्तु टिप्स को अपनाने से जिंदगी में आने वाली कई समस्याएं दूर हो जाती हैं ये तो आप जानते ही होंगें. लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप गलत दिशा में सिर रखकर सो जाएं तो अनचाही समस्यायों को अपनी और खींच सकते हैं. ऐसे में जानिए कि सोते समय किस ओर हमारा सिर होना चाहिए.

पूर्व दिशा की ओर सोने से बहुत लाभ मिलता है, माना जाता है कि जो व्यक्ति पूर्व दिशा की ओर सोता है उसको विद्या की प्राप्ति होती है और उसकी बौद्धिक क्षमता भी धीरे-धीरे बढ़ जाती है. दक्षिण की और मुख करके सोने से सुख- संपत्ति का लाभ होता है, परिवार में एक-दूसरे के प्रति मन-मुटाव भी दूर होता है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन की तारीख..शुभ मुहुर्त कब..जानिए पूरी डिटेल

लेकिन जो लोग उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोते हैं उनको अनचाही समस्यायों का सामना करना पड़ता है और पश्चिम दिशा की ओर सोने वाले लोगों की जिंदगी में नई-नई परेशानियां बढ़ती हैं. इसलिए इन दिशाओं की ओर सोने से बचना चाहिए।

वास्तु शास्त्र यदि मानें तो अपने घरों में धातु की चीजें रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा पश्चिम ही होती हैं. आप इस दिशा की और धातु की कोई भी चीज रखते हैं तो ये फलदायी माना जाता है. वहीँ मान्यता के अनुसार स्वास्थ्य में भी सुधार आता है.

यह भी पढ़ें: Astro Tips: 4 चीजें कभी ना करें दान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल!

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News