नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Vastu Tips: जब बात हो हिन्दू धर्म की तो दीपावली ( Deepawali) का त्योहार प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस फेस्टिवल में देवी लक्ष्मी ( Devi Lakshmi) का भी एक खास तरह का महत्व है। दीपावली का ये शुभ अवसर इस बार शुक्रवार ( 10 नवंबर) के दिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन पूरे घर को दीपों की रोशनी से सजाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि घर के जगह में आपको कभी भी दीपक नहीं रखना चाहिए, वरना इसका बुरा प्रभाव आपको देखने को मिलता है। ऐसे में जानिए कि वे कौन सा स्थान है, जहां पर भूलकर भी दीपक आपको नहीं रखना चाहिए।
किस जगह पर न जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दीपावली के दिन किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी दक्षिण दिशा में दीपक नहीं चलाना चाहिए। वहीं, दीपावली त्योहार के अलावा अन्य दिनों में भी इस दिशा की ओर दीपक को नहीं जलाना चाहिए।
दरअसल, वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा मानी जाती है। और बड़ी दीपावली के दिन यानी कि नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की पूजा करने की परंपरा बहुत सदियों से चली आ रही है। इसलिए छोटी और बड़ी दीपावली में दक्षिण दिशा की ओर दीपक नहीं चलाना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन यमराज धरती लोक में आते हैं और व्यक्ति के मृत्यु का समय निर्धारित करके जाते हैं। यही वजह है कि दिवाली के दो दिन घर की दक्षिण दिशा में दीपक को भूलकर भी नहीं जलाना चाहिए।
वहीं, एक और अन्य मान्यता है कि इस दिशा में दीपक को जलाकर हम यमराज से अपने घर का रास्ता बता रहे हैं, इसलिए इस दिशा में भूलकर दीपक न जलाएं।
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: शनि अमावस्या: इन 4 राशियों पर शनिदेव रहेंगे मेहरबान!
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अकाल मौत को टालने के लिए यमराज के निमित्त दीपक जलाना शुभ होता है और भूलकर भी इस दीपक को दक्षिण की ओर नहीं रखना चाहिए।
कहां रख सकते हैं इस दीपक को
यदि आपने यमराज के निमित्त दीपक को जलाया है तो उस दीपक को आप पूजा घर के सामने या किसी चौराहे पर या फिर पीपल के पेड़ के समक्ष रख सकते हैं।