नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
साइबर सिक्योरिटी आज भी एक बेहद गंभीर विषय है, इसलिए इसे लेकर भारत में नहीं बल्कि पूरा विश्व ही अलग अलग तरीकों को अपनाकर बचने की कोशिशों में लगे रहते हैं। क्योंकि आज के समय ठगी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है और कई तरह के स्कैम मार्केट में आ गए हैं।
ऐसे में हाल ही में एक ऐसा एप सामने आया है जो आने वाले समय में एंड्रॉयड ( Android) यूजर्स के लिए खतरा बन सकता है। एस एप का नाम Bluethooth LE spam है। दरअसल, ये एक फेक Bluethooth एप है। यदि ये एप गलती से आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाए तो ये अन्य एंड्रॉयड डिवाइस को फेक कनेक्शन सिग्नल भेजता है, फिर उसे कनेक्ट करने का प्रयास करता है।
अभी तो ये एप शुरुआती स्तर में काम कर रहा, लेकिन आने वाले समय में ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: 100 रुपए के लालच में गंवा दिए 21 लाख
ये एप कैसे करता है ये काम
एक बार जब आप इसे इंस्टाल करते हैं तो ये फास्ट पेयर होने का दिखावा करता है। जो आपको सीधे कुछ डिवाइसेज के इयरबड से कनेक्ट कर देता है।
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: मार्केट में नया स्कैम..3 मिस्ड कॉल और खाता साफ़!
वहीं एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि Bluethooth LE Spam के लगातार कनेक्शन रिक्वेस्ट भेजने के कारण आपका डिवाइस माउस और कीबोर्ड जैसे डिवाइसेज के लिए काम करना बंद कर देता है।