अगर आप ग्रेटर नोएडा या नोएडा में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि आज नियत समय 8 बजे से 2 घंटे पहले ही से दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई है। दरअसल आज UPSC की परीक्षा है। जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने टाइम-टेबल में ही बदलाव कर दिया है।
ये भी पढ़ें: आपको गोवा ले जाएगी दिल्ली मेट्रो!..देखिए वीडियो
DMRC ने यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के Phase-III के आधा दर्जन से ज्यादा सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य से दो घंटे पहले शुरू कर दी है। रविवार को नियमित तौर पर मेट्रो 8 बजे शुरू होती है लेकिन आज ये सेवा दो घंटे पहले ही शुरू कर दी गई है।
इन रूट पर दो घंटे पहले मेट्रो शुरू
मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह
दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल
बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह
मजलिस पार्क-शिव विहार
जनकपुरी वेस्ट-बॉटनिकल गार्डन
ढांसा बस स्टैंड
यूपीएससी कैलेंडर 2023 4 मई को जारी किया गया था और कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी 28 मई, 2023 को आयोजित की जा रही है। दिल्ली मेट्रो की पुरानी लाइनों के साथ-साथ इस बार रविवार को फेज तीन के कॉरिडोर पर भी सुबह छह बजे से ही मेट्रो रफ्तार भरने लगी है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के मद्देनजर यह फैसला किया गया है, ताकि अभ्यर्थी मेट्रो के जरिये आसानी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।
इन लाइनों पर भी परिचालन शुरू
इसमें मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम- बोटेनिकल गार्डन), पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) व ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) के अलावा फेज तीन में बने रेड लाइन के दिलशाद गार्डन- शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा गाजियाबाद), ब्लू लाइन के नोएडा सिटी सेंटर-इलेक्ट्रानिक सिटी, ग्रीन लाइन के मुंडका- बहादुरगढ़ और वायलेट लाइन के बदरपुर- बल्लभगढ़ रूट पर सुबह 6 बजे से मेट्रो चलनी शुरू हो गई है।
READ: Noida Metro, khabrimedia, Latest Noida-Greater News-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,