Diwali

Diwali: दिवाली पर पटाखा फोड़ने की तैयारी करने वाले..योगी सरकार का फ़रमान पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Diwali पर पटाखा फोड़ने वालों के लिए योगी सरकार ने जारी किया नया फरमान

Diwali: दिवाली पर पटाखा फोड़ने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिवाली पर पटाखा फोड़ने वाले लोगों के लिए योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने बड़ा फरमान जारी कर दिया है। एनसीआर (NCR) समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में इन दिनों वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है। मेरठ और आस पास के जिलों में लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए यूपी सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.अरुण कुमार (Dr.Arun Kumar) ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Authority ने इन बैंकों को भेजा नोटिस..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

दिवाली पर पटाखों पर पूरी तरह से रोक

मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने साफ कर दिया है कि दिवाली पर पटाखों (Fireworks) पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि पराली जलाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कूड़ा ढोने वाले वाहनों में कचरे को ढक कर ले जाया जाए और धूल उड़ने वाले स्थानों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए।

कंस्ट्रक्शन और पराली जलाने को लेकर कही ये बात

मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंस्ट्रक्शन के काम में लगे लोगों को भी जागरुक किया जाए। जिससे प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके। साथ ही पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए हैं, जो वायु प्रदूषण के हॉटस्पॉट्स का पता लगाने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी की पार्किंग से Owner की गाड़ी चोरी

पुराने वाहनों पर लग गया रोक

प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने एनसीआर में 10 से 15 साल पुराने वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही इससे भी ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का आदेश दिया है। यह कदम वायु प्रदूषण कम करने के लिए बड़ा माना जा रहा है। खासकर दिवाली के दौरान जब प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की संभावना होती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

इन जिलों के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

मेरठ, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से भी अपील की कि वे लोगों को प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के प्रति जागरूक करें और दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील करें। डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। बल्कि इससे कई बीमारियां भी होती हैं। दिवाली पर प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए हम सभी को जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।