महाराष्ट्र में BMC कर्मचारियों को दीवाली गिफ़्ट..इतना मिलेगा बोनस

TOP स्टोरी Trending महाराष्ट्र राजनीति
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
BMC Employee Bonus:
महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधवार को घोषणा की कि मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों को दिवाली (Diwali) के त्योहार पर तोहफा दिया है। सीएम ने ऐलान किया कि कर्मचारियों को पिछले साल की तुलना में 3500 रुपये अधिक बोनस देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मुंबई नगर निगम (Municipal council) के सभी कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक सीएम आवास में हुई। उस वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले की घोषणा की। शिवसेना ठाकरे समूह के नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से दिवाली बोनस को लेकर सवाल किया। इसके कुछ ही घंटों में मुख्यमंत्री ने दिवाली बोनस (Diwali Bonus) की घोषणा किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है..CM की कुर्सी पर किसकी नज़र है?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का तोहफ़ा..देखिए कितनी मिलेगी छूट?
आपको बता दें कि दिवाली नजदीक होने के कारण मुंबई नगर निगम और बेस्ट के कर्मचारी अभी तक अपने बोनस का इंतजार कर रहे थे। कई सालों में पहली बार बीएमसी और बेस्ट के कर्मचारियों (Employees Best) को बोनस मिलेगा या नहीं। इसको लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिक, कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद रियायती अनुदान की घोषणा की। पिछले साल दिवाली अनुदान सब्सिडी में पहली बार 2500 की बढ़ोतरी की गई थी। इस साल सीएम ने इसे बढ़ाकर 26 हजार रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया। इस दौरान दैनिक वेतन पर काम करने वाले बहुउद्देश्यीय श्रमिकों को कल्याण अनुदान देने की मांग पर नगर निगम आयुक्त को अस्पताल (Hospital) के बहुउद्देश्यीय श्रमिकों और शिक्षकों को दिवाली विजिट कराने का भी वादा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई नगर निगम कर्मचारियों के लिए लागू समूह बीमा योजना (Group Insurance Plan) 2017 से बंद थी। मुख्यमंत्री शिंदे ने इसे फिर से शुरू करने का निर्देश देते हुए प्रशासन को समूह बीमा योजना को पांच लाख तक बढ़ाकर फिर से शुरू करने का निर्णय लेने और जनवरी 2024 से इस योजना को लागू करने का निर्देश दिया। इस बैठक में आशा सेविका को एक माह का वेतन अनुदान देने का भी निर्णय लिया गया।

Pic Social Media

इसी दिवाली पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम की श्रमिक कॉलोनियों (labor Colonies) की नियमित सफाई होगी। और शौचालयों की भी मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही सफाई कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति देने का वादा किया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi