Noida की चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार से डायरेक्टर की बदसलूकी!

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के एक चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार (Female Journalist) से बदसलूकी (Misbehavior) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा की थाना सेक्टर-113 में एक नामी चैनल की महिला पत्रकार ने चैनल के डायरेक्टर (Director) के खिलाफ बदसलूकी, अश्लील हरकत करने, गाली गलौज करने और धमकी देने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। महिला पत्रकार का ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। साथ ही उस पर गंदी नजर रखता है।

ये भी पढ़ेंः आ गई TRP..जल्दी से पसंदीदा न्यूज़ चैनलों की लिस्ट देखिए

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

पुलिस को दी शिकायत में महिला पत्रकार ने बताया है कि वह सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में रहती हैं, और नोएडा की एक मीडिया संस्थान में पत्रकार हैं। पीड़िता के अनुसार साल 2023 में आरोपी की नियुक्ति कंपनी एडिशनल डायरेक्टर के पद पर हुई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी डायरेक्टर ने उसे गलत नजर से देखना शुरू किया। इस दौरान वह इलेक्शन को लेकर प्लान डिस्कस करने के लिए ऑफिस में गई तो डायरेक्टर ने उसे गलत तरीके से टच किया। महिला पत्रकार से उसने कहा कि तुम हमारे साथ क्लब में चलो वहां तुम्हें शराब पिलाऊंगा और गेस्ट हाउस चलेंगे। इस बात का महिला पत्रकार ने विरोध किया और उसने आरोपी डायरेक्टर से बात करना बंद कर दी। महिला पत्रकार का आरोप है कि डायरेक्टर ने उसे लखनऊ में होने वाले इवेंट में जाने के लिए जबरन दबाव बनाया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः हिन्दी ख़बर की पत्रकार प्रिया राणा को इंसाफ कब? वीडियो में पूरी कहानी

बच्चे को किडनैप करने की देता था धमकी

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी बच्चे के अपहरण करने की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ धारा 354, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

Disclaimer: न्यूज़ वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के आधार पर खबर लिखी गई है। फिलहाल केस पुलिस केस की जांच में जुट गई है। खबर की सत्यता पुलिस की जांच पर निर्भर है। खबरीमीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है))