Dinesh Gautam: बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। सीनियर एंकर दिनेश गौतम(Dinesh Gautam) ने नेशनल न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) को अलविदा कह दिया है। ख़बर है कि दिनेश बहुत जल्द बड़े न्यूज़ चैनल के साथ धमाकेदार पारी शुरू करने वाले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत में दिनेश यहां सुपरहिट शोज़ बिग एंड बोल्ड, प्रतिशोध और धर्मसंकट को होस्ट करते थे। दिनेश गौतम की सादगी ऐसी की उनके सहयोगी, चाहे सीनियर हों या जूनियर सभी उनसे बेहद स्नेह रखते थे। अपने काम को पूरी लगन से करना ही वजह है की उनकी विदाई पर माहौल भावुक हो गया ।

प्रतिष्ठित नारद पत्रकारिता पुरस्कार और न्यूज़ एंकरिंग का NT अवार्ड जीत चुके दिनेश टाइम्स ग्रुप से करीब ढाई साल पहले टीवी 9 छोड़कर जुड़े थे. करीब ढाई दशक के अनुभव के साथ दिनेश,इंडिया न्यूज,ईटीवी भारत 24×7 News, लाइव इंडिया, ज़ी न्यूज और सहारा न्यूज नेटवर्क में भी वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।
दिनेश गौतम की दिलचस्पी रचनात्मक लेखन में भी रही है । दिनेश का लिखा नाटक “बात निकलेगी तो”खूब वाह वाही बटोर चुका है ।फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं ” और “मार्कशीट” का लेखन कर चुके दिनेश ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (AIR) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह IGNFA, IIFM और कई प्रमुख मास कम्युनिकेशन संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी भी रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिनेश गौतम हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी से विज्ञान के टॉपर परास्नातक हैं । उन्होंने दिल्ली स्थित ’भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।
ख़बरी मीडिया की तरफ से दिनेश गौतम को नई पारी के लिए अग्रिम बधाई।

