पंजाब के गिद्दड़बाहा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
CM Maan: पंजाब के गिद्दड़बाहा के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (Hardeep Singh Dimpy Dhillon) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन कर ली है। बता दें कि ढिल्लों को अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल का करीबी माना जाता था। गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट (Gidderbaha Assembly Seat) से टिकट नहीं दिए जाने पर डिंपी ढिल्लों नाराज चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने रविवार को अकाली दल छोड़ दिया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: PGI में इलाज करवाने आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) बुधवार को गिद्दड़बाहा पहुंचे थे, जहां उन्होंने हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और उनके समर्थकों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। ढिल्लों ने 2017 और 2022 में अकाली दल की टिकट पर गिद्दड़बाहा विधानसभा से चुनाव लड़ा था। 2022 में वे कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से 1300 वोटों से हार गए थे।
पार्टी ने डिंपी ढिल्लों को छोड़ा है: सीएम मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने डिंपी ढिल्लों को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाते हुए कहा कि उन्होंने अकाली दल को नहीं छोड़ा बल्कि पार्टी ने उनका साथ छोड़ा है। जब किसी पार्टी के अंदर अच्छे विचारों और मूल्यवान व्यक्तियों को महत्व नहीं दिया जाता तो लोग पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।
बता दें कि डिंपी ढिल्लों ऐसे समय में पार्टी से अलग हुए हैं, जब पार्टी का एक वर्ग अपने इतिहास के सबसे विद्रोह का सामना कर रहा है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ कई पार्टी नेताओं ने बगावत कर दी है और उनसे पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ेः Punjab: नशे पर Maan सरकार का प्रहार..CM ने ANTF की इमारत का किया शुभारंभ
पंथ के नाम पर अब नहीं मिलेंगे वोट
सीएम मान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कलाकार रहते हुए जब भी वे गिद्दड़बाहा आते रहे हैं। उन्हें भरपूर प्यार मिला है। अभी भी लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं। यहां लोगों की भीड़ को देखकर उन्हें नहीं लगता कि यहां पर वोट मांगने की जरूरत है। यहां अन्य दलों का काम वैसे ही निपट गया है। सुखबीर सिंह बादल खुद यहां से चुनाव लड़ नहीं सकते और डिंपी अब उनके पास है नहीं। पंथ के नाम पर भी अब उन्हें वोट नहीं मिलेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लुधियाना से लोकसभा सांसद चुने जाने बाद गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव होना है। इसी को देखते हुए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने अकाली दल का साथ छोड़ आप में शामिल हो गए।