खबर एबीपी न्यूज़ से(ABP News)..जहां सीनियर टीवी पत्रकार धर्मेंद्र द्विवेदी की धमाकेदार एंट्री हुई है। धर्मेंद्र द्विवेदी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर(Executive Producer) चैनल से जुड़े हैं।
धर्मेंद्र द्विवेदी पिछले ढाई साल से टीवी9 भारतवर्ष से जुड़े थे और रात 8 बजे के स्लॉट में न्यूज इंडस्ट्री के टॉप रेटेड शो ‘सुपर प्राइम टाइम’ को हेड कर रहे थे।
धर्मेंद्र Tv9 भारतवर्ष से तब जुड़े थे जब चैनल की TRP डेढ़ फीसदी भी नहीं थी..बाद में वही चैनल संत प्रसाद और उनकी टीम की मेहनत से नंबर 1 बना।
धर्मेंद्र द्विवेदी की एक और खासियत है..वो जितनी शानदार कॉपी लिखते हैं..जितने अच्छे शो बनाते हैं…उतना ही शानदार वॉइस ओवर भी करते हैं..खासकर टीवी9 भारतवर्ष के हर अहम शो में उन्हीं का वॉइस ओवर होता था।। सुपर प्राइम टाइम के अलावा वो टेली सीरीज का भी वीओ करते थे। धर्मेंद्र ना सिर्फ सुपर प्राइम टाइम को हेड कर रहे थे..बल्कि प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के भी हेड थे और काफ़ी दिनों तक ईवनिंग शिफ्ट भी देख रहे थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वो एक अच्छे मैनेजर भी हैं, अनुशासन में काम करना और करवाना उनकी खासियत है।
पत्रकारिता में 18 साल का अनुभव रखने वाले धर्मेंद्र द्विवेदी मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार न्यूज के क्राइम शो सनसनी और रेड अलर्ट जैसे हिट शोज़ के साथ की थी। BAG फ़िल्म.. न्यूज़ 24 और इंडिया टीवी में काम कर चुके धर्मेंद्र आमतौर बहुत जल्दी नौकरी नहीं बदलते, लेकिन बताया जा रहा है कि Tv9 भारतवर्ष के मैनेजमेंट के रवैए की वजह से उन्होंने अलविदा कह दिया था।
खबरीमीडिया की तरफ से धर्मेंद्र द्विवेदी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
read: Dharmendra dwivedi, , TV9 Bharatvarsh, India TV, News24, khabrimedia breakingnews