लुधियाना-अंबाला से सीधे वैष्णो देवी जाएंगे श्रद्धालु..नई दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत शुरू

दिल्ली पंजाब
Spread the love

Punjab News: माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि कटड़ा से नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन चलने लगी है। ट्रेन नंबर-22478 कटरा से सुबह 6 बजे खुलती है जो सुबह 11.44 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 2 बजे नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 22477 नई दिल्ली से दोपहर बाद 3 बजे खुलती है जो शाम 5.10 बजे अंबाला कैंट और रात 11 बजे कटरा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन का ठहराव जम्मू, लुधियाना (Ludhiana) और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों (Bala Cantt Railway Station) पर 2-2 मिनट के लिए रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: लुधियाना में 90 जगहों पर जल्द खुलेंगे फ़ेयर प्राइस शॉप

Pic Social media

दिल्ली, यूपी, हरियाणा व पंजाब श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने वालों के लिए यह ट्रेन नये साल का तोहफा है। आपको बता दें कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली, यूपी हरियाणा और पंजाब के श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि वंदे भारत कटड़ा से नई दिल्ली तक का 655 किलोमीटर सफर केवल 8 घंटों में तय करेगी। इस रूट पर अधिकतर गाड़ियों में वेटिंग टिकट ही मिल पाती थी, लेकिन एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों का काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

जानिए कितना है किराया

कटड़ा से नई दिल्ली के बीच में 4 जनवरी से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव का किराया 3055 रुपए रखा गया है, जबकि चेयरकार का किराया 1665 रुपए है। यह ट्रेन जम्मू तवी, लुधियाना, अंबाला और नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन की एग्जीक्यूटिव क्लास की लगभग सभी टिकटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं। अगर अंबाला कैंट से किराए की बात करें तो एसी कोच के लिए 1300 रुपए होगा।

इस दिन नहीं होगा ट्रेन का संचालन

कटड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह के 6 दिन होगा। ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। आपको बता दें कि रेलवे की ओर से 6 जनवरी से अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेन भी हफ्ते में 6 दिन पटरी पर दौड़ेगी। इस ट्रेन का शुक्रवार को संचालन नहीं होगा।