Devesh Pandey: काशी हिंदू विश्वविद्यालय और माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके देवेश पांडेय ने धमाकेदार पारी की शुरुआत की है। देवेश उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लखनऊ में मीडिया कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं। एमसीयू भोपाल से शिक्षा के पश्चात ही देवेश पांडेय को विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता का अवसर संस्थान ने दिया था.इसके पश्चात देवेश पांडेय आईपी विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के छात्रों को शिक्षा दी और इस दौरान बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय शिक्षक रहे।

कोरोना काल में उथल-पुथल के बाद देवेश पांडेय ने दैनिक जागरण वाराणसी से रिपोर्टर के पद शुरूआत की और एक से बढ़कर अभियान दैनिक जागरण के लिए चलाया।इस दौरान जागरण में ही नगर निगम और बिजली पर शानदार काम करने के लिए संस्थान से सम्मानित भी किया गया।
इसके बाद देवेश पांडेय ने मुंबई के सनातन चेतना नेटवर्क एलएलपी के तिलक पत्रिका चैनल को अयोध्या से लांच किया और चैनल की शानदार लोकप्रियता के लिए काम किया और चैनल को यूपी में अयोध्या में एक पहचान दिलाई. इस दौरान देवेश पांडेय तिलक पत्रिका के लिए अयोध्या से 19 महीने तक सीनियर रिपोर्टर कार्यभार संभाल . इसके बाद देवेश पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम UPPSKNL में मीडिया कोआर्डिनेटर का पद ज्वाइन किया है.यहां पर देवेश पांडेय UPPSKNL के मीडिया मैनेज और पब्लिक रिलेशन का जिम्मा संभाला है।
ख़बरी मीडिया की तरफ से देवेश पांडेय को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

