Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने पंजाब के किसानों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम मान ने पंजाब के किसानों और कृषि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार शेरी कलसी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के किसानों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों की बैठक बुलाई है। पंजाब के किसानों को दिन में बिना किसी कट के लगातार बिजली सप्लाई दी जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab News पंजाब के गुरदासपुर में जमकर बरसे CM मान..एक-एक कर सबकी पोल खोली
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने आगे कहा कि अक्तूबर तक 70 % खेतों तक नहरी पानी मुहैया हो जाएगा, जिसके बाद पंजाब में लगभग 6 लाख ट्यूबवेल का काम खत्म हो जाएगा, तब सरकार के लगभग 5000 से 6000 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस पैसे से वह महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देंगे। भगवंत मान ने अपनी सभी गारंटियां पूरी करने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ेः Punjab के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार भी किसानों को धान की फसल के लिए समय बिना कट के लगातार बिजली मिलेगी, क्योंकि अब पंजाब में बिजली की किसी प्रकार की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब दूसरे राज्यों को बिजली बेचता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली की समस्या को हल करने के लिए उन्होंने एक निजी थर्मल पावर प्लांट खरीदा गया है।