दिल्ली में 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती..पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

New Year Celebrations 2024: दिल्ली में साल 2023 की विदाई और नए साल (New Years) 2024 के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली (Delhi) वाले कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर खुलकर नए साल का जश्न (Celebration) मना सकते है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida: घर में शराब पार्टी पड़ेगी महंगी..पुलिस वसूलेगी जुर्माना

Pic Social Media

इस बार दिल्ली पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़छाड़ करने वालों पर विशेष नजर रखेगी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अधिकारियों की मानें तो इस बार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ दिल्ली में महासंग्राम शुरू होने जा रहा है।

कई इलाकों में वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंधित

वहीं 31 दिसंबर रात 8 बजे के बाद दिल्ली के कई इलाकों (Localities) में वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, लापरवाह ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, स्टंट बाइकिंग, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए कनॉट प्लेस (Connaught Place), चाणक्यपुरी और हौज खास समेत कई भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हजारों पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रेस्तरां, होटल और पब मालिकों और प्रबंधकों को दिल्ली पुलिस ने अभी से ही नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

तुरंत होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) करने वाली है। इस बार दिल्ली पुलिस नए साल के पार्टी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दे रही है। दिल्ली पुलिस के महिला और पुरुष जवान सादे कपड़ों में भीड़भाड़ वाले जगहों पर तैनात रहेंगे। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़छाड़ करने वालों पर तुरंत ही कड़ी कार्रवाई होगी।

Pic Social Media

दिल्ली पुलिस एडवाइजरी तैयार कर रही

पिछले साल की तुलना में इस साल नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात पुलिस (Traffic Police) ने जबरदस्त इंतजाम किए है। शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह होने वाले पार्टियों को देखते हुए यातायात पुलिस एडवाइजरी तैयार कर रही है। इसमें दिल्ली के कई स्थानों पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। भीड़भाड़ वाले जगहों जैसे मॉल, मार्केट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी।

पचास से ज्यादा जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों (Officials) ने बताया कि दिल्ली के 50 ऐसे स्थान हैं। जहां नए साल की की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ हो सकती है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए है। सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के कई स्थान हैं, जहां पर नए साल का जश्न मनाया जाता है।

जैसे जंतर-मंतर रोड (Jantar Mantar Road), फिरोजशाह रोड, केजी मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, बड़ौदा हाउस, आरके आश्रम मार्ग, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, पंचकुइयां रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, साउथ एक्सटेंशन, गोल मार्केट के पास, हौज खास, साकेत और दिल्ली गेट के पास भीड़ ज्यादा जुटती है।

दिल्ली पुलिस के 20 हजार जवान होंगे तैनात

नए साल (New Years) के मौके पर दिल्ली पुलिस के लगभग 20 हजार जवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगे। इनमें करीब 16 हजार पुरुष जवान, 3 हजार महिला पुलिसकर्मी, 1 हजार यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस के 1200 से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन घूमती रहेगी। दिल्ली पुलिस के जवान 2 हजार से भी ज्यादा बाइक से गश्त करेंगे। नए साल के लिए दिल्ली में अस्थाई तौर पर लगभग 16 सौ पिकेट भी लगाए जाएंगे।