कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दर्दनाक ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। जहां स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह स्वीमिंग पूल एक प्राइवेट स्कूल के अंदर बताया जा रहा है। शाम के वक्त स्विमिंग पूल बाहरी लोगों के लिए भी खोल दिया जाता है। और स्विमिंग पूल के केयरटेकर प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक फीस लेकर तैरने के लिए स्विमिंग पूल में अनुमति देते हैं। इसी स्विमिंग पूल में एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट स्टेडियम का बोर्ड गिरा..मां-बेटी की मौत
क्या है मामला ?
दरअसल12 साल का रजब गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर आया हुआ था. और वो सोमवार की शाम अपने मामा के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुंचा। रजब के मामा उसे छोड़कर बाहर चले गए। कुछ ही देर में जब वो वापल लौटे तो पूल के पास भीड़ लगी थी। रजब पुल के अंदर बेहोश पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Dellhi-Noida-गाज़ियाबाद..खुशखबरी आ गई समझो
बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए रजब के मामा ने मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उसके बाद मोटरसाइकिल से ही रजब को अस्पताल ले गए। बच्चे को नरेला के हरिशचंद्र सरकारी अस्पताल में जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के बाद रजब के परिवार में कोहराम मच गया। स्वजन सरकारी अस्पताल पहुंचे। रजब पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। रजब के पिता इरशाद गिटार बनाते हैं।