Metro News: नोएडा मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर (DPR) तैयार हो गई है। इसको अगली बोर्ड (Board) बैठक में पेश किया जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद नोएडा विस्तार (Noida Extension) शुरू हो जाएगा। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के लोगों को फायदा होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida से दिल्ली जाना और भी आसान..बन रहे हैं 8 नए मेट्रो स्टेशन
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR में मेट्रो से सफ़र करने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें
अधिकारियों के मुताबिक़ नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सैद्धांतिक मंजूरी (In-Principle Approval) मिलने के बाद डीपीआर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) की अगली बोर्ड बैठक में पेश की जाएगी। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने कहा कि इसके बाद डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन
डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से एनएमआरसी के लिए तैयार किया गया है। एनएमआरसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन का संचालन करता है। डीपीआर के मुताबिक नई लाइन एक्वा लाइन (Aqua Line) पर स्थित नोएडा सेक्टर 142 स्टेशन को दिल्ली मेट्रो के बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन से जोड़ेगी। बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन के लिए एक इंटरचेंज स्टेशन है।
करीब 11.56 किलोमीटर होगी लंबाई
एनएमआरसी के मुताबिक प्रस्तावित लाइन (Proposed Line) की कुल लंबाई लगभग 11.56 किलोमीटर होगी। और इसकी लागत 2254.35 करोड़ रुपये होगी। इस लाइन पर 8 नए एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जिसमें बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर 142 पहले से मौजूद है।
नोएडा-ग्रेनो और दिल्ली के लोगों को होगा फायदा
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश (Lokesh) ने बताया है कि यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों शहरों के निवासियों को कनेक्टिविटी में आसानी प्रदान करेगी। और उन्हें दिल्ली मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगी। बॉटेनिकल गार्डन एनएमआरसी की एक्वा लाइन और डीएमआरसी की मैजेंटा और ब्लू लाइन (Magenta and Blue Line) के बीच एक इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा। यह परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा-दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।