Delhi Trade Fair

Delhi Trade Fair: ट्रेड फेयर का आग़ाज़..जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ें

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Trade Fair को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजारी

Delhi Trade Fair: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) का आगाज हो चुका है। ट्रेड फेयर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी कर दी है। प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में चल रहे इस मेले में हरदिन 60,000 से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है, वहीं वीकेंड और छुट्टियों में यह संख्या डेढ़ लाख तक भी जा सकती है। इस भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ेंः Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ की तारीख़ नोट कर लीजिए

Pic Social Media

जानिए कहां लग सकता है जाम

प्रगति मैदान (Pragati Maidan) के आसपास मथुरा रोड, रिंग रोड, भैरो मार्ग,शेरशाह रोड और पुराना किला रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर जाम लगने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों का प्रयोग करने से बचें या फिर बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल करें। साथ ही, घर से समय से पहले निकलें जिससे ट्रैफिक में फंसने पर भी समस्या न हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

305 जवानों को किया गया है तैनात

ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) को बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 305 जवानों को तीन शिफ्टों में तैनात किया है। ये जवान चौबीसों घंटे प्रगति मैदान के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही, 15 क्रेन, 16 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम और 3 आपदा प्रबंधन वाहन की भी तैनाती की गई है। यह जानकारी स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने दी। अजय चौधरी के मुताबिक दर्शकों की सहायता के लिए हमने 6 ट्रैफिक हेल्प डेस्क और 1 ट्रैफिक जागरूकता स्टॉल भी लगाया है। ITPO एडमिन ब्लॉक में एक अलग ट्रैफिक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है जिससे मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्ट होगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ये सड़क

यहां पर न पार्क करें गाड़ी

किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पार्किंग और सड़क के प्रयोग को लेकर कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं। मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर गाड़ी रोकना या पार्किंग करना सख्त मना है। दर्शकों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर भी गाड़ी पार्क करने की अनुमति नहीं है। इन रास्तों पर अनधिकृत रूप से खड़ी की गई गाड़ियों को उठा लिया जाएगा और उनके मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।

टेड्र फेयर में किस गेट से होगी एंट्री

दर्शकों और प्रदर्शकों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं जिससे कहीं पर भी ज्यादा भीड़भाड़ न हो। दर्शक गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से ही प्रवेश कर सकेंगे, वहीं प्रदर्शक गेट नंबर 1, 4, 5B और 10 से एंट्री ले सकेंगे। गेट नंबर 5A, 5B, 7, 8 और 9 से किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मेला रोजाना शाम 5:30 बजे दर्शकों के लिए बंद हो जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने की यह अपील

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों से अपील की है कि वे प्रगति मैदान आने के लिए दिल्ली मेट्रो या दूसरे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का प्रयोग करें। मेट्रो से आने वाले दर्शक सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 10 से मेले में एंट्री कर सकते हैं या फिर शटल सेवा का लाभ लेकर गेट नंबर 6 और 4 पर भी जा सकते हैं। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से भी लोग पैदल चलकर मेला स्थल तक जा सकते हैं। डीटीसी बसों से आने वाले लोगों के लिए मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर बस स्टॉप बनाए गए हैं।

जानिए कहां पार्क कर सकते हैं गाड़ी?

दर्शक अपनी गाड़ियां बेसमेंट पार्किंग 1 में पार्क कर सकते हैं, जहां भैरो मार्ग और प्रगति टनल से होकर जाया जा सकता है। इसके साथ ही, भैरो रोड पर स्थित भैरो मंदिर पार्किंग और दिल्ली चिड़ियाघर की पार्किंग का भी प्रयोग किया जा सकता है। प्रदर्शक और दर्शक भारत मंडपम के नीचे स्थित बेसमेंट पार्किंग 2 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।