Delhi: द्वारका के जलते फ्लैट का वो दर्दनाक पल..देखते-देखते सब बिख़र गया

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर सेक्टर 10 के पैसिफिक अपार्टमेंट (Pacific Apartment) के चौथे फ्लोर में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता तो नहीं चल सका लेकिन अंदेशा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida के 3 नाइट क्लब..रात होते ही बिना कपल के भी मिलती है एंट्री

Pic Social Media

लोगों ने बिछा दिए गद्दे, चादर लेकिन

दो लोगों के बचाने के लिए लोगों ने नीचे ढेर सारे गद्दे और चादर बिछाए। उसके बाद कुछ लोगों ने मोटी चादर को पकड़ रखा था। पूजा पंत जब कूदी तो वह चादर पर गिरने से पहले दूसरी और तीसरी मंजिल से टकरा गई। इसमें उन्हें पैर, गले और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है। बाद में जब दादी नीचे कूदी तो वह गद्दे पर नहीं आ पाईं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब जसूरी देवी नीचे कूदीं तो जिन लोगों ने चादर पकड़ी थी, उसका एक कोना अचानक छूट गया। इसी वजह से जसूरी देवी (83) को गंभीर चोट आई और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

काफी देर बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

पूजा के पिता महेश ने बताया कि जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी सोसायटी के मेन गेट से अंदर नहीं आ पाई और आग जब फैलने लगी तो उनके पास कूदने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। महेश एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं। उनकी पत्नी की मौत कोविड के कारण हो गई थी।

दादी से ही मिलने जापान से आई थी पूजा

आपको बता दें कि पिछले ही महीने पूजा (30) अपने पति के साथ दादी जसूरी देवी से मिलने जापान से दिल्ली आई हैं। लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि उसकी ये छुट्टियां हादसे में तब्दील हो जाएगी। पूजा के पिता महेश ने बताया कि जापान से छुट्टियां मनाने पूजा दिल्ली आई थी। अगले हफ्ते ही उसे वापस जाना था। महेश ने आगे बताया कि पूजा की कूदते वक्त बालकनी में कपड़े सुखाने के रॉड से चोट लग गई। इससे उसे फ्रैक्चर हुआ है। आग कैसे लगी इसका तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पूजा का चल रहा है इलाज

घायल पूजा का आयुष्मान अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पूजा और उनके पति योगेश भट्ट जापान में नौकरी करते हैं। दोनों ही दो महीने पहले जापान से दिल्ली आए थे। हादसे के वक्त योगेश अपने माता-पिता से मिलने नोएडा चले गए थे।

आग बुझाने में लगी दमकल की 6 गाड़ियां

आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियों को लगाना पड़ा। आग के कारण पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को शांत किया जा सका। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। शुरुआती जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।