Delhi

Delhi: बीकानेर हाउस में तीजोत्सव की धूम

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

लहरिया परिधानों में महिलाओं ने लिया तीजोत्सव का आनंद

मेंहदी, लहरिया पोशाक और तीज की सवारी रही आकर्षण का केंद्र

Delhi: नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 4 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाले साप्ताहिक उत्सव के चौथे दिन बुधवार को पूरा बीकानेर हाउस प्रांगण तीज के रंगों से सराबोर रहा। साज सज्जा, रंगारंग कार्यक्रम, रंग बिरंगी पोशाक, हैंडीक्राफ्ट्स ने अपने अद्भुत प्रदर्शनी में पूरे बीकानेर हाउस को तीजमय कर दिया।
ये भी पढ़ेः Delhi: जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का Amrit Udyan..एंट्री की पूरी डिटेल पढ़िए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस अवसर पर राजस्थान की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश ने बताया कि श्रावण महीने में मनाया जाने वाला यह उत्सव अपने अंदर राजस्थानी कला एवं संस्कृति की अमिट छाप संजोए हुए हैं और दिल्ली में बसे प्रवासी राजस्थानियों और निवासियों को राजस्थानी कला संस्कृति की झलक दिखाता है। इस उत्सव में राजस्थानी कला संस्कृति से जुड़े प्रत्येक पहलू का एक ही जगह संगम देखने को मिलता है जो राजस्थान को एक विशिष्ट पहचान दिलाता है।

इस उत्सव में आज मेहंदी प्रतिस्पर्धा लहरिया थीम के साथ राजस्थानी पोशाक प्रतिस्पर्धा और तीज माता की भव्य यात्रा का आयोजन हुआ। तीज माता की शोभा यात्रा को पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना करके राजस्थानी रीति रिवाज के साथ निकाला गया। इस यात्रा में सभी आगंतुक भपंग, जोगियासारंगी और रावनहत्ता की धुन पर लोक संगीत का आनंद लेते हुए राजस्थानी संस्कृति से सराबोर झूमते नाचते नजर आए।

ये भी पढ़ेः DDA Housing Scheme: दिल्ली में सस्ते फ्लैट ख़रीदने का गोल्डन मौक़ा

इस अवसर पर आयोजित मेहंदी और लहरिया पोशाक प्रतिस्पर्धा में क्रमशः कुल 17 और 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें मेहंदी प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः कीर्ति, छोटू और नीलम को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार लहरिया पोशाक स्पर्धा में ममता सिंह, निशा राज और सुनीता को पुरस्कृत किया गया।