Delhi: पुरानी गाड़ी स्क्रैप करवाने पर मिल रहा है नई गाड़ी पर डिस्काउंट, पढ़िए पूरी डिटेल
Delhi News: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपके पास पुरानी गाड़ी है तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department) ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप करवाने पर विशेष छुट दे रही है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) पुराने वाहनों के स्क्रैप (Scrap) पर वाहन कर में छूट देने की अधिसूचना जारी की है। इसके साथ ही अब लोगों को नए कामर्शियल (Commercial) और नॉन-कमर्शियल (Non-Commercial) वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दौरान पुराने स्क्रैप किए वाहन के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CoD) जमा करने पर टैक्स में भी छुट प्रदान की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida से नोएडा आने जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर
इसमें नए नॉन-ट्रांसपोर्ट पेट्रोल, सीएनजी चालित वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर वाहन टैक्स (Vehicle Tax) में 20 फीसदी और डीजल चालित वाहनों के लिए छूट 15 फीसदी तय की गई है। इसके साथ ही, ट्रांसपोर्ट (Commercial) के रूप में प्रयोग होने वाले पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी चालित वाहनों को वाहन टैक्स (Vehicle Tax) में 15 फीसदी और ऐसे नए डीजल चालित वाहनों के लिए 10 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि छूट स्क्रैप मूल्य के 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान समय में बढ़ते वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसमें प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के साथ ही उम्र सीमा पार कर चुके वाहनों को सीज किया जा रहा है। वायु प्रदूषण को लेकर होने वाली बैठकों में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
बीते दिनों 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के 5 लाख और वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था। इससे पहले साल 2021 में वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया था, उस समय इनकी कुल संख्या 54 लाख थी। अब दिल्ली की सड़कों पर 82 लाख वाहन ही चलने लायक हैं।
ये भी पढे़ंः New Noida: न्यू नोएडा को बसाने की तैयारी तेज..अथॉरिटी ने खोला नया ऑफिस
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार उम्र पूरी कर चुके वाहनों को लेकर तीन विकल्प हैं। ऐसे वाहन मालिक परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर अपने वाहन को दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड करा लें। या फिर इन वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलवा लिया जाए। इसके साथ ही इन वाहनों को स्क्रैप कराएं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली परिवहन विभाग ने एक पोर्टल भी शुरू किया है। इसमें उम्र पूरी कर चुके वाहन मालिकों को अपने वाहन को स्क्रैप कराने, जब्त वाहन के लिए एनओसी लेने या फिर दूसरे राज्य में रजिस्टेशन कराने के लिए एनओसी लेने आदि को लेकर सुविधा दी है। वाहन मालिक पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।