Ritu Sood: विचार और भाव अदृश्य और अमूर्त होते हैं लेकिन जब इन्हें कैनवास पर रंगों का साथ मिलता है तो कलाकृति का जन्म होता है। रचना और रंगों के प्रति कलाकार की गहरी संवेदनशीलता हमें एक नई दुनिया से रूबरू करवाती है। ऐसी की एक कलाकार इन दिनों अपनी कलाकृतियों से मुश्किल और जटिल विषयों को अनोखे और निराले अंदाज में उकेरकर कल्पनाशीलता और खूबसूरती की एक नई परिभाषा गढ़ रहीं हैं।
देश की दिग्गज प्राइवेट यूनिवर्सिटी शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट विभाग में डीन के पद पर तैनात प्रोफेसर ऋतु सूद यूं तो मशूहर फिल्मकार और पत्रकार के रूप में जानी जाती है लेकिन एक बेहतरीन पेंटर के तौर पर उनकी पेंटिंग्स के कलेक्शन को हमें जल्द देखने का मौका मिल सकता है।
कला प्रेमियों, रचनाकारों और आलोचकों के लिए प्रसिद्ध दक्षिणी दिल्ली की लोकायत आर्ट गैलरी में उनकी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी 16 अगस्त से 18 अगस्त, 2024 के बीच आयोजित की जा रही है। “आर्ट स्पेक्ट्रा” नाम से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 अगस्त 2024 को शाम 5:45 पर होगा।
लोकायत आर्ट गैलरी, नंबर एक, हौज खास विलेज, नई दिल्ली-110016 में ये प्रदर्शनी शुक्रवार से रविवार तक सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी।