उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News: दिल्ली के निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं। लगभग 1700 से भी ज्यादा स्कूलों में करीब सवा लाख से भी ज्यादा बच्चों के एडमिशन होने हैं। अभिभावक ऑनलाइन या ऑफलाइन (Online or offline) फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए कुछ स्कूलों ने क्यूआर कोड (QR code) से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। साथ ही, किसी भी सहायता के हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः DDA के 32 हजार फ्लैट के लिए ‘पहले आओ..पहले पाओ स्कीम’
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..कोचिंग सेंटर्स को लेकर नई गाइडलाइन आ गई
मयूर विहार फेज-3 (Mayur Vihar Phase-3) स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन करके एडमिशन रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से भी अप्लॉई कर सकते हैं। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है। स्कूल की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पडेस्क भी लगाई गई है।
पंजीकरण काउंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे
रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि अभिभावक दाखिला पंजीकरण काउंटर से आवेदन फॉर्म प्राप्त और जमा कर सकेंगे। इसके साथ ही स्कूल की वेबसाइट से भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि यहां एडमिशन काउंटर की व्यवस्था की गई है। ए़डमिशन प्रक्रिया संबंधी सारी जानकारी स्कूल वेबसाइट और नोटस बोर्ड पर भी उपलब्ध रहेगी।
ड्रॉ की वीडियोग्राफी भी होगी
अभिभावकों की उपस्थिति में दाखिले को लेकर ड्रॉ का आयोजन होगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए स्कूल वेबसाइट, ई-मेल और नोटिस बोर्ड के माध्यम से कम से कम दो दिन पहले सूचित करेंगे।
काउंसलर करेंगे मदद
शिवाजी पार्क (Shivaji Park) स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ ने बताया कि अभिभावकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दाखिला काउंसलर तैनात रहेंगे। वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन- बार ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे।
यहां करें सकेंगे शिकायत
जिला उप निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल का गठन किया गया। इसकी जिम्मेदारी मानदंड अपलोड कराने से लेकर दाखिले के लिए आवंटित होने वाले प्वाइंट सुनिश्चित कराने की है। कि बेड पार्टनर के लिए लड़की ने तरह की समस्या होने पर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत कर सकेंगे।
यह है कार्यक्रम
दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों के नंबर पांच जनवरी तक अपलोड होंगे
13-22 जनवरी तक सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा
29 जनवरी को चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी
31 जनवरी से छह फरवरी दूसरी सूची की समस्या का समाधान होगा
आवश्यकतानुसार 21 फरवरी को एक और सूची जारी हो सकती है
ये उम्र होनी चाहिए
नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए उम्र कम से कम तीन वर्ष, केजी कक्षा के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के पांच वर्ष होनी चाहिए।
नर्सरी में दाखिले की उम्र 31 मार्च तक चार वर्ष से कम हो
केजी में प्रवेश की उम्र 31 मार्च तक पांच वर्ष से कम हो
पहली कक्षा में दाखिले की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक छह वर्ष से कम हो
ये दस्तावेज तैयार रखें माता-पिता
माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)
बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र
माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईकार्ड
माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट
दाखिला मानदंड संबंधी दस्तावेज
माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/ यूआईडी कार्ड
बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र