इस हादसे की पूरी दास्तां यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक चश्मदीद छात्र ने बताई है।
Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’S IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट (Basement) में शनिवार की रात क्या-क्या हुआ? इस हादसे की पूरी दास्तां यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक चश्मदीद छात्र (Eyewitness Student) ने बताई है। चश्मदीद छात्र ने जो सच्चाई बताई, वह काफी हैरान करने वाली है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi: जैन मंदिर में बड़ा हादसा, एक युवक की मौत..जानें पूरा मामला
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में स्थित RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट (Basement) में अचानक से पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन दल्विन के रूप में हुई है। श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले की निवासी हैं, तो तान्या सोनी तेलंगाना की रहने वाली है और निविन दल्विन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले है।
खबर के अनुसार अब इस हादसे में बचे चश्मदीद छात्र (Eyewitness Student) के बताया कि महज 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10 से 12 फुट तक पानी भर गया था। पानी का बहाव भी बहुत तेज था कि हम सीढ़ियों पर भी नहीं चढ़ पा रहे थे। हमें वहां से निकालने के लिए रस्सियां भी फेंकी गई थीं।
लेकिन, पानी का बहाव बहुत तेज था और पानी गंदा भी था। जिसकी वजह से अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। चश्मदीद छात्र ने बताया कि एक-एक करके बेसमेंट में फेंसे छात्रों को निकाला जा रहा था। चश्मदीद ने बताया कि यह पूरा वाक्या शनिवार शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक और चश्मदीद विष्णु का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने की आवाज आ रही थी। बच्चे चिल्ला रहे थे और काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इंस्टिट्यूट के पीछे की तरफ करीब 12 फीट ऊंची दीवार है लेकिन कोई भी एग्जिट गेट नहीं है जबकि साथ बने दूसरे कोचिंग सेंटर में पीछे की तरफ भी एग्जिट गेट है।
ये भी पढ़ेः Delhi-मेरठ expressway बंद..वजह भी जान लीजिए
जिससे अगर कोई हादसा हो तो सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। वहीं, इस घटना पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा, कल शाम करीब 7:10 बजे हमें फोन आया कि करोल बाग इलाके में एक बेसमेंट में कुछ बच्चे फंसे हुए हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो बेसमेंट में पानी भरा हुआ था।
पहले हमने पंप से पानी निकालने की कोशिश की तो हमने देखा कि सड़क का पानी वापस बेसमेंट में जा रहा था। जैसे पानी कम हुआ था हमने बेसमेंट का पानी निकाला। फिर बच्चों को बचाया गया। इसमें बहुत समय लगा। बेसमेंट 12 फीट का था और इसलिए बहुत समय लगा। हमने 3 छात्रों के शव निकाले। ये जांच का विषय है।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन (M Harsh Vardhan) ने कहा कि खोज और बचाव अभियान के बाद बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए। उन तीनों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला कोचिंग संस्थान और इमारत के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। बताया कि कोचिंग सेंटर मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनकी पहचान अभिषेक गुप्ता और देशपाल सिंह के रूप में हुई है।