Delhi Nursery Admission

Delhi Nursery Admission: बच्चों का एडमिशन करवाने वाले ये खबर पढ़ लें

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Nursery Admission से जुड़ी बड़ी खबर पढ़ लीजिए

Delhi Nursery Admission: अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन राजधानी दिल्ली (Delhi) में करवाना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) में नर्सरी (Nursery) केजी और पहली क्लास में एडमिशन (Admission) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस बीच बहुत से पैरेंट्स ऐसे हैं, जो इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके बच्चे की नर्सरी के लिए अधिकतम उम्र 4 साल से ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले ये ख़बर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय (Education Directorate) ने दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए उम्र सीमा निर्धारित कर रखी है इसलिए 4 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों को केजी में ही दाखिला मिल रहा है। अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों ने कहा कि अगर उनके बच्चे की उम्र तय सीमा से अधिक तो वो एनसीआर के स्कूलों को भी विकल्प के रूप में रखें। प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि कई ऐसे अभिभावक हैं, जिनका घर एनसीआर (NCR) से जुड़े बॉर्डर क्षेत्रों में है।

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन (Nursery Admission) के लिए बच्चों की उम्र तय सीमा से ज्यादा है तो वो बच्चे का एक साल बर्बाद करने की बजाय नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत एनसीआर में कहीं भी आवेदन कर के एडमिशन ले सकते हैं।
प्रधानाचार्यों के मुताबिक एनसीआर (NCR) के स्कूलों में आवेदन करने से पहले स्कूल से घर की दूरी जरूर चेककर लें। वहीं, कुछ प्रधानाचार्यों ने बताया कि बहुत से अभिभावकों के बच्चे की उम्र नर्सरी के लिए तय उम्र सीमा से ज्यादा होती है फिर भी वो अपने बच्चे का नर्सरी में दाखिला कराने चाहते हैं।
जबकि उनके पास केजी भी विकल्प मौजूद होते हैं। प्रधानाचार्यों के मुताबिक अगर उम्र चार साल से ज्यादा है और एनसीआर का रुख नहीं करते है तो फिर केजी में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। केजी के लिए उम्र सीमा 4 से 5 वर्ष के बीच है।

ये भी पढ़ेंः Gaur City में रहने वाले युवक को भगवान ने बचा लिया..नहीं तो..!

एडमिशन के लिए तय उम्र सीमा

नर्सरी – 3 साल से अधिक और 4 साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
केजी – 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
1 क्लास- 5 साल से ज्यादा और 6 साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एडमिशन के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार

पैरेंट्स (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
पैरेंट्स के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो
पैरेंट्स का वोटर आईडी कार्ड
बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र
पैरेंट्स का आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)

जरूरी तारीखें नोट कर लीजिए

28 नवंबर 2024- नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया (Nursery Admission Process) शुरू हुई और आवेदन फार्म मिलने लगे।
20 दिसंबर 2024 – स्कूलों में फार्म जमा कराने की लास्ट डेट।
3 जनवरी 2025 – आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड कर दी जाएगी।
10 जनवरी 2025 – प्वाइंट प्रणाली के आधार पर स्कूल बच्चों के अंकों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
17 जनवरी 2025 – नर्सरी, केजी और 1 क्लास के एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी।
18-27 जनवरी 2025 – बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।
5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 – बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।
26 फरवरी 2025 – बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।
14 मार्च 2025- नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।