Delhi NCR News: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (NCR) में इन दिनों प्रदूषण काफी बढ़ गया है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण के चलते ही आज पूरे दिन धुंध छाई रही। इसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (Commission for Air Quality and Management) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार (Anand Vihar) इलाके में गुरुवार सुबह 10 बजे हवा की गुणवत्ता (AQI) 740 के साथ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ेंः Noida: गार्डन गैलेरिया में जाम छलकाने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़िए
ये भी पढ़ेंः Noida जेवर एयपोर्ट के पास जापानी टाउनशिप..हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी
इसके अलावा दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो वो 392 है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है और अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
पुराने वाहनों और कंस्ट्रक्शन पर रोक
दिल्ली एनसीआर में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों व सामरिक महत्व के निर्माण कार्यों के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल -4 वाहनों पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही CAQM ने निर्देश दिए हैं कि अगर सरकार जरूरी समझे तो 5 क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल जाने की बजाय ऑनलाइन क्लास के प्रावधान पर फैसला लें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
किस इलाके में कितना AQI
जिन क्षेत्रों में AQI 400 के स्तर को पार कर गया है वो इलाके हैं, आनंद विहार (450), बवाना (452), बुरारी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406), नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी (454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435)।
जानें कैसे मापी जाती है हवा की गुणवत्ता
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन दिनों में हल्का कोहरा छाया रहेगा। आज की बात करें तो पूरे दिल्ली-एनसीआर जहरीले धुएं की चपेट में आ गया है। गुरुवार दोपहर को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया क्योंकि हल्की हवा के कारण आनंद विहार में AQI नीचे आ गया। दोपहर 12 बजे नोएडा में AQI 695 दर्ज किया गया, इसके बाद दिल्ली के पूसा रोड पर 678 और जहांगीरपुरी में 669 दर्ज किया गया।
ग्रेटर नोएडा में पहुंचा 402 AQI
बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया। ग्रेप लागू होने के बाद पहली बार एक्यूआई डार्क रेड जोन में पहुंचा है। यह वायु प्रदूषण की आखिरी और बेहद खतरनाक श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा देश का पांचवां और एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। ग्रेनो की हवा में पर्टिकुलेट मैटर-10 (पीएम-10) काफी बढ़ गया है, जो धुल और धातु के कण होते हैं।
424 रहा नोएडा सेक्टर-62 का एक्यूआई
नोएडा में प्रदूषण अपने बेहद खतरनाक श्रेणी को पार कर गया। बृहस्पतिवार को सेक्टर-62 के मॉनिटरिंग स्टेशन के आसपास एक्यूआई 424 रहा, जो कि अब तक अधिकतम एक्यूआई है। इसी तरह से सेक्टर-1, 125 और 116 का एक्यूआई भी 350 को पार कर गया। ऐसे में नोएडा में बेहद खराब हालात होने की संभावना बढ़ गई है।
पानी का किया जा रहा छिड़काव
ग्रेनो के नॉलेज पार्क तीन और पांच में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन लगे हैं। बृहस्पतिवार को यूपीपीसीबी की टीम दोनों स्टेशन के एक किमी के दायरे में वायु प्रदूषण की रोकथाम में जुटी रही। यहां पानी का छिड़काव कराया गया और सड़कों से धूल को हटाया गया। एंटी स्मॉग गन से भी पानी का छिड़काव कराया गया।