Delhi विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में दीवाली पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में दीवाली पर बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। AAP नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) बुलाई थी। दोनों दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर ने बीजेपी छोड़ कर AAP का दामन थाम लिया है।
ये भी पढ़ेः Ayodhya Deepotsav 2024: 500 वर्ष बाद ‘रामलला’ की मौजूदगी में जलेंगे 25 लाख से ज्यादा दीये…
‘आप’ में शामिल होने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar) ने कहा कि “मैं बीजेपी से संबंध तोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ काम करने का मन बना चुका हूं। मैं अपने क्षेत्र में पूरे एनसीआर में अब तक सेवा की है। अब अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अपने क्षेत्र की सेवा करेंगे। आने वाले चुनाव में ‘आप’ की सरकार को सहयोग देंगे।”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
वहीं इस मौके पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज ‘आप’ के लिए खुशी का दिन है। ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं। 50 साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली वालों की सेवा करते रहे हैं। 2 बार छतरपुर और एक बार महरौली से विधायक रहे। उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है। आज बीजेपी छोड़कर ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर ‘आप’ का परिवार बढ़ रहा है।